Advertisement

लापता इंटरपोल चीफ चीन की हिरासत में, भेजा इस्तीफा

पिछले कई दिनों से लापता इंटरपोल के चीफ मेंग होंगवेई पर आखिरकार चीन ने चुप्पी तोड़ी है. चीन का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने के मामले में मेंग से जांच की जा रही है.

इंटरपोल चीफ मेंग होंगवेई. photo- Reuters इंटरपोल चीफ मेंग होंगवेई. photo- Reuters
राहुल विश्वकर्मा
  • लियोन (फ्रांस),
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

लापता चल इंटरपोल के चीफ मेंग होंगवेई पर कई दिनों के बाद चीन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चीन का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने के संदेह में उनके खिलाफ जांच की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं और देश के सार्वजनिक सुरक्षा उप मंत्री भी हैं. इस बीच, मेंग होंगवेई ने इंटरपोल चीफ के रूप में अपना इस्तीफा भेज दिया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की भ्रष्टाचार एवं राजनीतिक विश्वासघात से जुड़ी निगरानी इकाई ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर कहा कि मेंग पर ‘कानून का उल्लंघन करने का संदेह है तथा वह इस समय चीन की भ्रष्टाचार रोधी नयी इकाई, राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग की निगरानी में हैं और वह उनकी जांच’ कर रही है. इंटरपोल ने शनिवार को कहा था कि मेंग के बारे में सूचना के लिए चीन से औपचारिक अनुरोध किया गया है.

इसी बीच मेंग की पत्नी ने विभिन्न देशों की सरकारों से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने पति की जान खतरे में नजर आ रही है. इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के दक्षिणपूर्वी शहर लियोन में स्थित है.

ग्रेस मेंग ने यहां कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर पति से मिले आखिरी संदेश में पता चला कि वह खतरे में हैं. उन्होंने कहा एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए.

गौरतलब है कि मेंग हॉन्गवेई की पत्नी ने फ्रांस के शहर लायन में पुलिस को बताया कि उनके पति 29 सितंबर को चीन के दौरे पर निकले थे.  मेंग को साल 2016 के नवंबर में इंटरपोल का मुखिया नियुक्त किया गया था, इस पद पर वे 2020 तक बने रहेंगे.

Advertisement

बता दें कि इंटरपोल से 192 देशों की पुलिस एजेंसियां जुड़ी हुई हैं. इंटरपोल का पुरा नाम अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था (International Criminal Police Organization)है. इस अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी का काम एक देश से फरार होकर दूसरे देश में छिपने वाले अपराधियों की पहचान करना और फिर उन्हें डिपोर्ट करवाने में सदस्य देशों की मदद करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement