Advertisement

DNA में मिलावट से चीन बना रहा 'सुपर सोल्जर', इतने ताकतवर कि केमिकल वॉर भी होगा बेअसर

भारत-चीन तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा. दुनिया के कई देशों के साथ चीन का सीमा-विवाद रहा. सबसे उलझने के लिए पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने भारी-भरकम आर्मी भी बना रखी है. खबरें ये भी हैं कि चीन अपने सैनिकों के genes से छेड़छाड़ कर रहा है ताकि वे पूरी तरह से क्रूर हो जाएं. ये सुपर सोल्जर्स होंगे, जो जंग में बिना रहम मारकाट मचाएंगे.

इंटरनेशनल मीडिया में चीन की सुपर सोल्जर्स तैयार करने की सनक को खूब जगह मिली. सांकेतिक फोटो (AFP) इंटरनेशनल मीडिया में चीन की सुपर सोल्जर्स तैयार करने की सनक को खूब जगह मिली. सांकेतिक फोटो (AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

सैनिकों तक पहुंचने से पहले ये समझते हैं कि जीन एडिटिंग क्या है. तकनीक के जरिए DNA में बदलाव होता है ताकि कुछ खास चीजें जोड़ी या हटाई जा सकें. कई सारे जीवों पर ये प्रयोग करके नई नस्ल तैयार करने की कोशिश हो रही है, जो जरूरत के मुताबिक काम आ सकें. पौधों-सब्जियों की भी ऐसी किस्में बन रही हैं, जो बीमार न हों और जिनसे पोषण भी ज्यादा मिल सके.

Advertisement

कई ताकतवर देश दूसरों को कटघरे में रख रहे
बीते 2 दशक से कई देश भी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि वो अपने सैनिकों के साथ भी जीन एडिटिंग कर रहा है. दो साल पहले अमेरिकी इंटेलिजेंस विभाग ने कहा कि चीन ये करना शुरू भी कर चुका. यही बात ब्रिटेन ने भी दोहराई कि सुपर पावर बनने की इच्छा के चलते चीन सैनिकों की बायोलॉजी बदल रहा है. रूस के बारे में कहा जा रहा है कि वो सबसे खुफिया ढंग से काम कर रहा है ताकि एकाएक दुनिया को डरा दे. 

जीनोम एडिटिंग में DNA में बदलाव होता है ताकि कोई खास मकसद पूरा हो सके. सांकेतिक फोटो (Unsplash)

इंटरनेशनल मीडिया में चर्चा
वॉल स्ट्रीट जर्नल में तत्कालीन इंटेलिजेंस चीफ जॉन रेटक्लिफ ने बताया कि चीन किस तरह की तकनीक अपना रहा है. बकौल विभाग, वहां जिस टेक्निक का इस्तेमाल हो रहा है, उसे क्लस्टर्ड रेगुलरली इंटरस्पेस्ड शॉर्ट पेलिंड्रोमिक रिपीट्स कहते हैं. इसमें DNA के कुछ हिस्से को एडिट किया जाता है और उसकी जगह नेचुरल DNA को काम करने दिया जाता है. जीनोम एडिटिंग की कई तकनीकों में ये सबसे कम खर्चीली और फायदेमंद मानी जा रही है. 

Advertisement

सैनिक इंसान से रोबोट में बदल जाएंगे!
सबसे खतरनाक बात ये है कि अपने ही सैनिकों के शरीर में बदलाव करते हुए चीन उन्हें अंधेरे में रखता है. सैनिक नहीं जानते हैं कि वे कब सामान्य इंसान से बिना भावना वाले रोबोट में बदल जाएंगे. साइंस जर्नल नेचर बायोटेक्नोलॉजी में इस बारे में रिपोर्ट आ चुकी है, जो बताती है कि ऐसे सैनिक युद्ध के मैदान में पहुंचने पर जो कत्लेआम मचाएंगे, सो तो है, लेकिन आम जिंदगी में भी वे उतने ही बेरहम हो जाएंगे. 

अगला डर बायोलॉजिकल या केमिकल वॉर को लेकर है. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

चीन ने बनाए डिजाइनर बेबी
अब तक सब्जी-फल या जानवरों की स्वस्थ नस्लें बनाने के लिए इसका इस्तेमाल होता आया, लेकिन अब ह्यूमन जीन एडिटिंग भी इस तरह से हो रही है. कम से कम कथित तौर पर चीन ये कर भी चुका. इसकी शुरुआत शिशुओं में एडिटिंग से हुई. नवंबर 2018 में चीन के एक वैज्ञानिक ने माना कि उसने दुनिया के पहले डिजाइनर बेबीज बनाने में कामयाबी पाई है. चीन की सर्दन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में हुए इस प्रयोग में दो जुड़वा बच्चियों का DNA एडिट कर दिया गया. 

न भूख लगेगी, न नींद आएगी
खबर आने के बाद खूब शोर मचा और शोध में शामिल लोगों को सजा मिल गई. लेकिन तब भी जीन एडिटिंग की बात जब-तब उठती ही रही. चीन को जाने भी दें तब भी कई दूसरे बड़े देशों पर सैनिकों के जेनेटिक मॉडिफिकेशन का आरोप लग चुका है ताकि ऐसे सैनिक बने जो पूरी तरह से क्रूर हों और चोट-जख्म लगने पर भी मारकाट करते रहें. नींद और भूख खत्म करना भी एक बड़ा उद्देश्य है, जिससे राशन खत्म होने या युद्ध चलने पर सैनिक हार न मान जाएं. 

Advertisement
अमेरिकी रक्षा विभाग रिपेयर नाम से एक प्रोजेक्ट चला रहा है, जो सैनिकों के दिमाग में बदलाव पर काम कर रहा है. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

ब्रिटेन ने दिया अमेरिका का हवाला
अप्रैल 2021 के मध्य में ब्रिटिश सरकार ने इसपर  रिसर्च के लिए 8 सौ मिलियन पाउंड की फंडिंग की. एडवांस्ड रिसर्च एंड इनवेंशन एजेंसी को हुई इस फंडिंग का मकसद सैनिकों में जीनोम टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रयोग करना है. अमेरिकी रिसर्च एजेंसी दर्पा की देखादेखी ये फैसला लिया गया. बता दें कि दर्पा यानी डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी REPAIR नाम से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसका उद्देश्य सैनिकों के दिमाग से छेड़छाड़ करते हुए उन्हें ज्यादा क्रूर और मतलबी बनाना है. 

अमेरिका भी आरोपों से बरी नहीं
चीन पर आरोप लगाते अमेरिका ने साल 2019 में ही खुलकर सैनिकों में जीन एडिटिंग की बात की थी. इसपर कितनी फंडिंग हो चुकी, ये बात अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कई बड़े साइंस पत्रकार इसे लेकर वॉर्निंग दे रहे हैं. साइंस लेखिका एनी जेकबसन ने कुछ समय पहले एक किताब लिखी थी- द पेंटागन्स ब्रेन. इसमें उन्होंने डर जाहिर किया था कि ऐसे एडिटेड सैनिक जंग में कहर बरपा देंगे. 

बीते कुछ समय से देशों में लगातार तनाव बढ़ रहा है. अब ये भी डर है कि अगला युद्ध बायोलॉजिकल होगा, यानी बड़ी बीमारियों के वायरस या बैक्टीरिया फैलाकर सैनिकों को कमजोर किया जाएगा. तो अमेरिका समेत कई देश इसपर भी काम कर रहे हैं कि उनके सैनिकों में सारी बीमारियों के खिलाफ एंटीबॉडी रहे. ध्यान रहे, कुदरती एंटीबॉडी नहीं, बल्कि जीन एडिटिंग से तैयार एंटीबॉडी.

Advertisement

ये कथित तौर पर सोल्जर्स को इतना मजबूत रखेगा कि केमिकल वॉर का भी फर्क न पड़े. अमेरिका की आधिकारिक वेबसाइट डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस में इसका जिक्र भी मिलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement