
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कैबिनेट के एक और मंत्री के लापता होने की खबर है. विदेश मंत्री किन गांग के बाद अब देश के रक्षा मंत्री ली शांगफू लापता बताए जा रहे हैं. जापान में अमेरिका के राजदूत रैहम इमैनुअल ने सबसे पहले चीन के रक्षा मंत्री की गैरमौजूदगी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चीन के रक्षा मंत्री को बीते दो हफ्तों से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है.
अमेरिकी राजदूत इमैनुअल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पहले विदेश मंत्री किन गांग लापता हो गए. इसके बाद रॉकेट फोर्स कमांडर और अब रक्षा मंत्री ली शांगफू को दो हफ्तों से नहीं देखा गया है. बेरोजगारी की इस दौड़ को कौन जीतने जा रहा है? चीन के युवा या फिर जिनपिंग की कैबिनेट?
कहां हैं रक्षा मंत्री ली शांगफू?
रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्री को आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर 29 अगस्त 2023 को देखा गया था. उन्हें आखिरी बार तीसरे चीन-अफ्रीका पीस एंड सिक्योरिटी फोरम को संबोधित करते देखा गया था.
चीन-अफ्रीका फोरम से पहले रक्षा मंत्री को रूस में एक सुरक्षा सम्मेलन में देखा गया था. रूस के साथ बैठक के दौरान शांगफू ने अमेरिका पर निशाना भी साधा था.
रक्षा मंत्री के गायब होने की अटकलों के बीच चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना में एकता और स्थिरता का आह्वान किया है. बता दें कि ली शांगफू को मार्च 2023 में रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था. वह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में स्टेट काउंसिलर के पद पर भी रह चुके हैं.
कैबिनेट से बर्खास्तगी और गायब होने का सिलसिला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल जुलाई में चीन के विदेश मंत्री किन गांग को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि, उनकी बर्खास्तगी का कोई कारण नहीं बताया गया था. गांग को राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बेहद करीबी माना जाता था. ऐसा कहा जाता है कि चीन के विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर के पद तक उनकी तरक्की दोगुनी रफ्तार से हुई थी. लेकिन अब उतनी ही हैरानी उनके रहस्यमय तरीके से गायब होने की भी रही.
किन गांग को पद से हटाए जाने के बाद रॉकेट फोर्स के लीड जनरल ली युचाओ और जनरल लिउ गुआंगबिन को भी राष्ट्रपति जिनपिंग ने पद से हटा दिया था. ये दोनों अधिकारी भी कई महीनों से लापता हैं. बता दें कि इन सभी को सीधे शी जिनपिंग ने ही पहले नियुक्त किया था.
अमेरिकी पत्रकार से रिलेशन की थी चर्चा
चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विदेश मंत्री गांग के अमेरिका में चीनी मूल की न्यूज एंकर के साथ कथित संबंधों की चर्चाएं थीं. चीन में जन्मी और कैंब्रिज में पढ़ी टीवी एंकर ने पिछले साल नवंबर में एक बच्चे को जन्म दिया था. चीन के विदेश मंत्री की उम्र 57 साल है और वो पहले अमेरिका में चीन के राजूदत रह चुके हैं. उन्हें 25 जून को इंडोनेशिया में आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेना था लेकिन वो नहीं गए. उसके बाद से ही वो सार्वजनिक तौर पर नहीं देखे गए. सवाल उठ रहे हैं कि क्या कथित अफेयर को लेकर जिनपिंग से उनके रिश्ते खराब हो गए थे?
बता दें कि चीन में वरिष्ठ अधिकारियों, मशहूर हस्तियों और कारोबारियों के गायब होने से जुड़ी खबरें समय-समय पर सामने आती रही हैं. लेकिन चीन के विदेश मंत्री का गायब होना अपने आप में बहुत चौंकाता है क्योंकि किन गांग को राष्ट्रपति जिनपिंग का बेहद करीबी माना जाता है. शी जिनपिंग ने उन्हें सात महीने पहले ही विदेश मंत्री बनाया था.