Advertisement

China-Taiwan Tension: ताइवान पर G7 देशों के रुख से चीन नाराज, जापान के साथ द्विपक्षीय वार्ता रद्द

चीन पहले ही अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चिढ़ा बैठा है. इस बीच G7 देशों के ताइवान पर रुख ने उसकी नाराजगी और बढ़ा दी है. ऐसे में चीन ने जापान के साथ होनी वाली द्विपक्षीय वार्ता रद्द कर दी है. ये बैठक आसियान के कार्यक्रम के दौरान कंबोडिया में होने वाली थी.

चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Photo : Reuters) चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Photo : Reuters)
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • G7 देशोें के बयान की चीन ने की कड़ी निंदा
  • कंबोडिया में होने वाली थी द्विपक्षीय बैठक

वैश्विक राजनीति के भूपटल पर ताइवान को लेकर छिड़ा विवाद अब और गहराता नजर आ रहा है. अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चिढ़ा बैठा चीन अब इसे लेकर G7 देशों के रुख से नाराज है. इस बीच उसने जापान के साथ होने वाली द्विपक्षीय वार्ता भी रद्द कर दी है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी और उनके जापानी समकख के साथ होने वाली बैठक रद्द हो गई है. ये बैठक कंबोडिया में आसियान के कार्यक्रम से इतर होनी थी.

Advertisement

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ताइवान को लेकर G7 देशों ने संयुक्त बयान जारी किया है. चीन उनके बयान की कड़ी निंदा करता है.

G7 देशों के विदेश मंत्रियों ने बुधवार को चीन से ताइवान जलडमरूमध्य (Taiwan Strait) में तनाव कम करन और इसका शांतिपूर्ण हल निकालने का अनुरोध किया था. G7 देशों में जापान के अलावा कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं.

ताइवान को लेकर ये नया विवाद अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा के बाद खड़ा हुआ है. बीते 25 साल में ये पहली बार है जब अमेरिका के किसी बड़े पदाधिकारी ने ताइवान की यात्रा की है. चीन हमेशा से ताइवान को अपना हिस्सा बताता रहा है. वहीं दुनिया के तमाम देश ताइवान के साथ व्यापारिक रिश्ते रखते हैं, लेकिन राजनयिक रिश्ते रखने से बचते हैं.

Advertisement

पेलोसी की यात्रा से भड़के चीन ने ताइवान स्ट्रेट में सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं. वहीं जवाबी कार्रवाई में ताइवान ने भी अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर लिया है. इस तरह चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement