Advertisement

चीन के तट पर जहाज और तेल टैंकर की टक्कर, 32 लापता

परिवहन मंत्रालय ने खबर दी है कि पनामा का तेल टैंकर 136,000 टन तेल लेकर जा रहा था. शनिवार रात करीब आठ बजे हांगकांग के एक मालवाहक जहाज से तेल टैंकर के टकरा जाने के कारण इसमें आग लग गई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

चीन के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर के एक मालवाहक पोत के टकरा जाने की घटना में 32 लोगों के लापता होने की खबर है. लापता होने वालों में 30 ईरानी और दो बांग्लादेशी नागरिक शामिल है.

परिवहन मंत्रालय ने खबर दी है कि पनामा का तेल टैंकर 136,000 टन तेल लेकर जा रहा था. शनिवार रात करीब आठ बजे हांगकांग के एक मालवाहक जहाज से तेल टैंकर के टकरा जाने के कारण इसमें आग लग गई.

Advertisement

यह हादसा यांग्त्जी नदी के मुहाने से करीब 160 समुद्री मील की दूरी पर पूरब में समुद्र में हुई. लापता लोग तेल टैंकर चालक दल के सदस्य हैं.

तलाश और बचाव अभियान के लिए आठ जहाजों को भेजा

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि मालवाहक जहाज के चालक दल के सभी 21 सदस्यों को बचा लिया गया है. चीनी समुद्री अधिकारियों ने तलाश और बचाव अभियान के लिए आठ जहाजों को भेजा है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी समुद्री तलाश एवं बचाव केन्द्र के साथ समन्वय के बाद दक्षिण कोरिया ने एक तट रक्षक जहाज रवाना किया है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एक विमान रवाना किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement