Advertisement

कोरोना के 2 नए वैरिएंट्स से चीन में खौफ, एक्सपर्ट्स ने दी ये चेतावनी

चीन के कई शहरों में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. देश में ओमिक्रॉन के दो नए सब वैरिएंट्स बीएफ.7 और बीए.5.1.7. सामने आए हैं. इन दो सब वैरिएंट की वजह से ही चीन में अचानक से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है.

चीन में कोरोना का कहर चीन में कोरोना का कहर
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

बीजिंग में अगले हफ्ते होने जा रही कम्युनिस्ट पार्टी की अहम बैठक से पहले चीन के कई शहरों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. वजह है कि यहां हाल के हफ्तों में ओमिक्रॉन के दो नए सब वैरिएंट्स बीएफ.7 और बीए.5.1.7. के मामले तेजी से बढ़े हैं.

चीन में 10 अक्टूबर को कोरोना के 2,089 मामले दर्ज किए गए थे. शेनझेन सहित शंघाई और कई अन्य बड़े शहरों में कोरोना के मामले बढ़ने से कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. कोरोना के मामले में इजाफे से स्थानीय प्रशासन को आनन-फानन में स्कूल, कॉलेज और टूरिस्ट प्लेस बंद करने पड़े. 

Advertisement

अगस्त के बाद से चीन में कोरोना के मामले तीन गुना बढ़े हैं. शेनझेन में BF.7 ओमिक्रॉन के मामले तीन गुना बढ़ गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेनझेन आने वाले यात्रियों को शहर की सीमा में प्रवेश से पहले तीन टेस्ट से होकर गुजरना पड़ेगा. 

हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. राजीव जयदेवगन का कहना है कि ब्रिटेन और जर्मनी सहित दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ा है. कोरोना के म्यूटेशन में लगातार बदलाव हो रहा है. कोरोना के नए-नए वैरिएंट्स सामने आने का कारण यह है कि ये तेजी से म्यूटेट हो रहे हैं. 

यह पूछने पर कि क्या ये नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से भी अधिक घातक हैं. इस पर जयदेवगन कहते हैं कि इनमें से हर वैरिएंट इतना शक्तिशाली है कि वह खुद को नए वैरिएंट में ढाल सकता है. ऐसे में नए वैरिएंट को लेकर चिंता हमेशा बनी रहती है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि चीन अपनी जीरो कोविड पॉलिसी पर बना हुआ है, जिसमें टेस्टिंग, आइसोलेशन और क्षेत्रीय लॉकडाउन शामिल है. चीन में जहां पहले एक दिन में औसतन सात मामले सामने आ रहे थे, अब यह प्रतिदिन बढ़कर लगभग 2000 हो गए हैं. चीन में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हो सकती है. 

बता दें कि चीन 2020 से ही अपनी जीरो कोविड पॉलिसी पर बना हुआ है. इसके तहत चीन में किसी क्षेत्र में कोरोना का एक मामला भी सामने आने पर वहां पूर्ण लॉकडाउन दिया जाता है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement