Advertisement

चीन: बीजिंग में अब घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी नहीं

चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं. अब शहर में बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना जरूरी नहीं है, हालांकि कुछ स्थितियों में चेहरा ढकना होगा.

चीन में अब मास्क जरूरी नहीं (PTI) चीन में अब मास्क जरूरी नहीं (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST
  • कोरोना संकट के बीच बीजिंग में नई गाइडलाइन्स
  • अब बाहर निकलते वक्त मास्क जरूरी नहीं
  • बीमार लोगों को अब भी घर में रहने की सलाह

दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी. लेकिन चीन में अब स्थिति में सुधार आने लगा है. बीजिंग में अब घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी नहीं होगा. प्रशासन की ओर से ऐसा ऐलान मई के बाद दूसरी बार किया गया है.

फरवरी के बाद से बीजिंग में सिर्फ 935 कोरोना वायरस के केस आए हैं, इनमें से 924 केस रिकवर हो चुके हैं. जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. 

बीजिंग प्रशासन की ओर कहा गया है कि लोगों को अब बाहर निकलने पर मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर किसी अन्य व्यक्ति के आसपास रहें तो मास्क पहनें. बता दें कि 17 मई को भी प्रशासन ने ऐसा ही ऐलान किया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही वापस ले लिया गया था.

क्योंकि बीजिंग की एक मार्केट में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए थे. नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, जिन लोगों को बुखार है या फिर वो किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हों जिनमें बीमारी के लक्षण थे, उन्हें बाहर निकलने या फिर किसी से मिलने से बचना चाहिए.

अगर पूरे चीन की बात करें तो गुरुवार तक यहां करीब 85 हजार केस हैं, इनमें 491 केस एक्टिव हैं. जबकि 20 की हालत गंभीर है. चीन में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 4634 लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की शुरुआत दिसंबर 2019 में चीन के वुहान से ही हुई थी, तब से अबतक ये महामारी पूरी दुनिया में कहर बरपा चुकी है. दुनिया में कोरोना वायरस के करीब सवा दो करोड़ मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि आठ लाख लोगों की जान भी जा चुकी है. इस महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement