Advertisement

चीन की 21 मंजिला इमारत में लगी आग, 10 लोगों की मौत

चीन के शिनजियांग प्रांत में 21 मंजिला इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए लगभग तीन घंटे का समय लगा. यह आग ऐसी इमारत में लगी, जहां कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा था और लोग घरों के भीतर ही कैद थे.

चीन की इमारत में लगी आग चीन की इमारत में लगी आग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

मध्य चीन में एक गगनचुंबी रिहायशी इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए. यह आग जिस इमारत में लगी है, उस इलाके में कोरोना प्रतिबंधों की वजह से लॉकडाउन लगा था और लोग घरों में कैद थे.

यह घटना गुरुवार रात को चीन के शिनजियांग प्रांत में हुई. दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए लगभग तीन घंटे का समय लगा. यह आग 21 मंजिला इमारत में लगी. यह चीन में इस हफ्ते लगी दूसरी भीषण आग है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को तुरंत उपचार के बाद भी दस लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य नौ घायलों की हालत स्थिर है. हालांकि, आग लगने के बाद की रिपोर्ट्स से पता चला कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद थे. जहां पर यह इमारत स्थित है, वह कोरोना जोखिम क्षेत्र में है. 

कपड़ा फैक्ट्री की आग में 38 की हुई थी मौत

बीते सोमवार को मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. यह आग हेनान के वेनफेंग जिले में लगी थी. आग को बुझाने में दमकलकर्मियों को चार घंटे से अधिक समय लगा था. इस घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए थे. 

Advertisement

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement