Advertisement

डोकलाम पर फिर अड़ा चीन, कहा- भारत को सबक लेना चाहिए

जनरल रावत की टिप्पणी पर चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. जनरल रावत ने इस महीने के शुरू में कहा था कि भारत को पाकिस्तान की सीमा से अपना ध्यान हटाकर चीन की तरफ ले जाने की जरूरत है. उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बीजिंग की ओर दबाव बनाए जाने के बारे में बात की थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल विश्वकर्मा
  • बीजिंग,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीन की सेना ने डोकलाम को विवादित क्षेत्र बताने वाले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान की आलोचना करते हुए इस पर अपना हक जताया है. चीन ने इसके साथ ही ये भी कहा कि डोकलाम जैसी घटनाओं से बचने के लिए 73 दिन के गतिरोध से भारत को सबक लेना चाहिए.

Advertisement

जनरल रावत की टिप्पणी पर चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. जनरल रावत ने इस महीने के शुरू में कहा था कि भारत को पाकिस्तान की सीमा से अपना ध्यान हटाकर चीन की तरफ ले जाने की जरूरत है. उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बीजिंग की ओर दबाव बनाए जाने के बारे में बात की थी.

वू ने कहा कि भारतीय पक्ष की ओर से की गई टिप्पणी से दिखता है कि भारतीय सैनिकों की ओर से अवैध ढंग से सीमा पार करने की बात सच और स्पष्ट है. उन्होंने जनरल रावत के हालिया बयान का जवाब देते हुए कहा कि डोगलोंग (डोकलाम) चीन का हिस्सा है. वू ने कहा कि भारतीय पक्ष को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उस घटना से सबक लेना चाहिए.

Advertisement

भारत और चीन के सैनिक पिछले साल 16 जून से 73 दिन तक आमने-सामने थे. इस क्षेत्र में चीनी सेना की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण के काम को भारतीय पक्ष ने रोक दिया था जिसके बाद यह गतिरोध शुरू हुआ था.

जनरल रावत के बयान का हवाला देते हुए वू ने कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि किसी देश का कोई भी आकार हो, उसके साथ समान व्यवहार होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement