Advertisement

सीमा विवाद को लेकर भारत को सबक सिखाए चीनः चीनी मीडिया

वहीं, चीनी सेना ने कहा कि भारतीय सेना उसके क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी और सड़क निर्माण कार्य रोक दिया था. ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन सीमा विवाद को मुद्दा बनाने से बच रहा है,

चीनी सैनिक चीनी सैनिक
राम कृष्ण
  • बीजिंग,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

सिक्किम सेक्टर में भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद ड्रैगन ने आंख दिखाई है. चीनी मीडिया ने अपनी सरकार से कहा है कि वह भारत को हरहाल में सीमा विवाद पर सबक सिखाए. सीमा पर जारी तनाव के मद्देनजर उसने कहा कि भारतीय सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर किया जाए. मालूम हो कि हाल ही में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारत के सिक्किम सेक्टर में घुसकर दो बंकर भी तबाह कर दिए.

Advertisement

वहीं, चीनी सेना ने कहा कि भारतीय सेना उसके क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी और सड़क निर्माण कार्य रोक दिया था. ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन सीमा विवाद को मुद्दा बनाने से बच रहा है, जिसको लेकर भारत उकसा रहा है. ऐसे में अब भारत को सबक सिखाया जाना चाहिए. इसका मकसद कुछ भी हो, लेकिन चीन को अपने एजेंडे पर डटे रहना चाहिए और सड़क निर्माण कतई बंद नहीं करना चाहिए. चीनी अखबार ने कहा कि अमेरिका और पश्चिम देश चीन से निपटने के लिए भारत को टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन का भारत से भिड़ने का कोई इरादा नहीं हैं. उधर, इस मसले को लेकर चीनी सैनिकों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को भी रोक दिया है. इस इलाके में चीनी सैनिकों को भारतीय क्षेत्र में आगे बढ़ने से रोकने के लिए भारतीय सैनिकों को काफी संघर्ष करना पड़ा है. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनियों को रोकने के लिए भारतीय सैनिकों ने मानव श्रृंखला बनाई. इनमें से कुछ जवानों ने घटना की वीडियोग्राफी की और तस्वीरें उतारीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement