चीन: हुबेई प्रांत में बारिश ने मचाया हाहाकार, 21 लोगों की मौत, कई लापता

चीन के हुबेई (Hubei) प्रांत में तेज़ बारिश होने के कारण इतनी बुरी स्थिति हो गई कि एक शहर में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं.

Advertisement
चीन के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसे हालात (फोटो: रॉयटर्स) चीन के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसे हालात (फोटो: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • चीन के अलग-अलग इलाकों में बारिश से हाल बेहाल
  • हुबेई प्रांत में 21 लोगों की मौत, कई लापता भी

चीन (China) में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. चीन के हुबेई (Hubei) प्रांत में तेज़ बारिश होने के कारण इतनी बुरी स्थिति हो गई कि एक शहर में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं.

Suixian इलाके की Liulin टाउनशिप में पिछले कुछ दिनों में ही 500 एमएम से अधिक बारिश हो गई, जिसके कारण पूरे शहर में साढ़े तीन मीटर की ऊंचाई तक पानी भर गया. जानकारी के मुताबिक, पूरी टाउनशिप में करीब 8 हज़ार लोग इससे प्रभावित हुए हैं. 

स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, हालांकि फिर भी मौत का आंकड़ा बढ़ने का डर बना हुआ है. चीनी मौसम विभाग की ओर से इस क्षेत्र में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी चीन के हुबेई, हुनान, जेझांग समेत अन्य कई इलाकों में तेज़ बारिश हो सकती है और ये आंकड़ा 200 एम.एम. तक जा सकता है. मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. 

सिर्फ हुबेई प्रांत के ही अलग-अलग पांच शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को तेज़ी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले महीने भी चीन के हेनान प्रांत में बाढ़ के कारण करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक लोग लापता था. अब एक बार फिर चीन के अलग-अलग इलाकों में बारिश-बाढ़ का कहर दिख रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement