Advertisement

NSG पर भारत की दावेदारी को लेकर रूस के संपर्क में चीन, लेकिन रुख में बदलाव नहीं

चीन ने आज कहा कि विशिष्ट परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) में भारत के प्रवेश के मुद्दे पर वह रूस के संपर्क में है लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं है.

NSG में भारत की दावेदारी पर चीन के संपर्क में है रूस NSG में भारत की दावेदारी पर चीन के संपर्क में है रूस
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

चीन ने कहा कि विशिष्ट परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) में भारत के प्रवेश के मुद्दे पर वह रूस के संपर्क में है लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं है.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग का बयान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत मास्को के साथ बातचीत कर रहा है और इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि इस मुद्दे पर बीजिंग को राजी किया जा सके.

Advertisement

हुआ ने मीडिया को बताया, चीन और रूस समेत दूसरे सदस्य करीबी संपर्क रखते हैं हम भी यह मानते हैं कि हमें NSG के सिद्धांतों के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिये.

आम सहमति के आधार पर हो निर्णय
स्वराज की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर हुआ ने कहा कि गैर NPT देशों के NSG की सदस्यता के लिये आवेदन एक बहुस्तरीय सवाल है और इसे एनएसजी के सदस्यों के बीच आम सहमति के आधार पर निपटाया जाना चाहिये.

हुआ ने कहा, हमने इस मुद्दे पर कई बार अपनी स्थिति स्पष्ट की है. हमारी स्थिति अब भी बदली नहीं है. उन्होंने कहा कि इस महीने बर्न में होने वाले NSG के पूर्ण सम्मेलन में चीन सकारात्मक चर्चा का इच्छुक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement