Advertisement

अपने मां-बाप को सालों से ढूंढ रहा था युवक, मिले तो अपनाने से किया इनकार, दुखी होकर कर ली आत्महत्या

चीन में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां अपने ही बेटे को माता-पिता ने बचपन में बेच दिया. बड़े होकर जब बेटे ने दोबारा अपने मां-बाप को ढूंढ निकाला तब भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया गया. इस बीच किशोर साइबर बुलिंग का भी शिकार होता रहा और आखिरकार उसने परिस्थितियों से तंग आकर मौत को गले लगा लिया.

चीनी किशोर ने आत्महत्या कर ली है (Photo- Liu Xuezhou/Weibo) चीनी किशोर ने आत्महत्या कर ली है (Photo- Liu Xuezhou/Weibo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • चीन में किशोर ने की आत्महत्या
  • माता-पिता ने दो बार अपनाने से किया थी इनकार
  • चीन में फूटा लोगों का गुस्सा

चीन में एक युवक ने अपने माता-पिता द्वारा ना अपनाए जाने के बाद आत्महत्या कर ली है. लियू शूझोउ को बचपन में ही उनके माता-पिता ने बेच दिया था. बाद में जब बड़े होकर किसी तरह लियू ने अपने माता-पिता को ढूंढ निकाला, तब भी उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. उनकी इस दर्द भरी कहानी से सोशल मीडिया पर चीनी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और वो मृत युवक के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियू शूझोउ ने सोमवार सुबह चीन के हैनान राज्य में अपनी जान ले ली. 17 वर्षीय लियू चीन के लोगों की नजर में तब आए जब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके अपने असली परिवार को खोजने में मदद मांगी.

बीबीसी वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लियू को उनके माता-पिता ने 2005 में बेच दिया था और किसी दूसरे परिवार ने उन्हें अपने साथ रखा था. हालांकि, उनके दत्तक माता-पिता की बाद में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई. इसके बाद लियू अपने दादा-दादी और अन्य रिश्तेदारों के साथ रहने लगे.

पिछले साल दिसंबर में लियू अपने असली माता-पिता को सोशल मीडिया की मदद से ढूंढने में कामयाब रहे. उनके माता-पिता ने तलाक ले लिया था और दोनों ने दूसरी शादी भी कर ली थी.

लियू ने सोशल मीडिया पर ही जानकारी दी कि जब वो पहली बार अपने माता-पिता से मिले तो उनका व्यवहार काफी अच्छा था लेकिन उन्होंने जैसे ही कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत है, उनका व्यवहार बदल गया.

Advertisement

लियू ने अपने माता-पिता से कहा था कि उसके पास रहने के लिए घर नहीं है तो क्या वो उनके साथ रह सकते हैं या फिर क्या वो उनके लिए कोई घर खरीद सकते हैं या किराए पर ले सकते हैं. लियू का आरोप है कि उसके माता-पिता ने इसके बाद उससे बातचीत बंद कर दी. यहां तक कि उनकी मां ने उन्हें मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वीचैट पर भी ब्लॉक कर दिया.

इधर, लियू के माता-पिता ने इन आरोपों से इनकार किया है. उनकी मां ने कहा कि लियू ने उन्हें घर खरीदने के लिए मजबूर करने की कोशिश की, लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं थे कि वो लियू के लिए घर खरीद सकें.

लियू ने इस विवाद के बाद कहा कि वो अपने माता-पिता पर बचपन में उन्हें बेचने और दोबारा न अपनाने के लिए मुकदमा करेंगे.  उन्होंने Weibo पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, 'मैं उन्हें कोर्ट के दरवाजे तक ले जाऊंगा.'

लियू को कथित तौर पर साइबर धमकी दी गई थी. कई लोगों ने कहा कि उसे अपने माता-पिता से कोई लगाव नहीं था, वो बस उनसे एक घर लेना चाहता था और सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहा था.

सोमवार को आधी रात के बाद लियू ने Weibo पर एक लंबा पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी बातों का जिक्र किया और बताया कि वो कैसे साइबर बुलिंग का शिकार हुए हैं.

Advertisement

लियू ने लिखा कि लोगों ने उन्हें चिढ़ाने के लिए कई नाम दिए क्योंकि उनके माता-पिता ने उन्हें दो बार छोड़ दिया. पोस्ट के अंत में लियू ने लिखा कि मैं अपनी जिंदगी को खत्म कर रहा हूं. उनके इस पोस्ट को पढ़कर लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि वो ऐसा न करें. कई लोगों ने लियू को खोजने की भी कोशिश की ताकि उनकी जान बचाई जा सके.

बाद में लियू की आंटी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लियू की मौत हो गई है. लियू की आंटी ने बताया कि पोस्ट लिखने के कुछ घंटे बाद लियू को ढूंढ निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक लियू की हालत बिगड़ चुकी थी और सोमवार तड़के उनकी मौत हो गई.

लियू की मौत की खबर के बाद से उनकी पोस्ट पर लोग उनसे सहानुभूति जता रहे है. लोग उन लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं जिन्होंने लियू को साइबर बुलिंग का शिकार बनाया.

एक शख्स ने लिखा, 'लियू ने जिस स्तर के साइबर बुलिंग को झेला वो बड़े लोग भी सह नहीं सकते और लियू तो फिर भी एक बच्चा था.' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'आशा करता हूं कि तुम्हें अगले जन्म में वैसे माता-पिता मिले जो तुम्हारी रक्षा कर सकें, ऐसे भाई-बहन मिले जो तुमसे प्यार करते हों और तुम्हारी जिंदगी में कोई दिक्कत न आए.' 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement