Advertisement

लद्दाख में टकराव के बीच चीनी सेना ने शुरू किया समुद्र में सैन्यभ्यास

इस अभ्यास का पहला सत्र, आज से हेबई प्रांत से सटे बोहाई समुद्र (Bohai Sea) में हो रहा है. जबकि सैन्य अभ्यास का दूसरा सत्र मंगलवार से येलो सी (Yellow Sea) में किया जाना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • लद्दाख में टेंशन के बीच चीन का सैन्य अभ्यास
  • समुद्र में सैन्य अभ्यास कर रहा है चीन
  • येलो सी और बोहाई सी में चीन का अभ्यास

एक तरफ चीन जहां भारत से सटी सीमा पर अपनी विस्तारवादी नीतियों को अंजाम देने में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ वह समुद्र में सैन्य अभ्यास भी कर रहा है. उत्तर-पर्वी और पूर्वी तटीय इलाकों में चीन की सेना आज से अभ्यास शुरू करने जा रही है. 

चीन का यह नया सैन्य अभ्यास ऐसे वक्त में किया जा रहा है जब उसकी सेना लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारतीय सैनिकों से पंगा ले रहे हैं. हाल ही में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच पैंगोंग झील के दक्षिणी इलाके में टकराव हुआ. चीन की सेना भारतीय जवानों की तैनाती से परेशान है. विवाद पर दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है. 

Advertisement

यानी भारतीय सीमा पर चीन जहां अपना दायरा बढ़ाने के हिंसक प्रयास कर रहा है वहीं दूसरे छोर पर जियांग्सु और हेबई प्रांत से सटे समुद्री इलाकों में वह सोमवार से सैन्य अभ्यास शुरू कर रहा है. 

इस अभ्यास का पहला सत्र, आज से हेबई प्रांत से सटे बोहाई समुद्र (Bohai Sea) में हो रहा है. ये इलाका उत्तर-पूर्वी तटीय क्षेत्र में है. जबकि सैन्य अभ्यास का दूसरा सत्र मंगलवार से येलो सी (Yellow Sea) में किया जाना है. प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि बाकी सभी जहाजों की एंट्री पर इन इलाकों में पाबंदी लगाई गई है. 

पिछले महीने, चीन ने चार अलग-अलग अभ्यासों की घोषणा की थी. ये अभ्यास बोहाई सी से येलो सी और विवादित दक्षिण चीन सागर तक किए जाने हैं. चीनी सैन्य विशेषज्ञों ने इसे एक अनोखा कदम बताया था. बता दें कि चीन ताइवान के आसपास भी जमकर अभ्यास किया है. जबकि दक्षिण चीन सागर में अमेरिका के दखल की वह लगातार आलोचना करता रहा है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement