Advertisement

सीरिया में तुर्की की कार्रवाई पर पाकिस्तान की 'हमदर्द' चीन से रार

पाकिस्तान ने तुर्की की कार्रवाई का समर्थन किया है. तुर्की ने पिछले हफ्ते सीरियन कुर्दिश पीपल्स प्रोटेक्शन यूनिट के खिलाफ हमला शुरू किया था.

इमरान खान और शी जिनपिंग (फाइल फोटो) इमरान खान और शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

  • चीन बोला- बंद हो सीरिया में कार्रवाई तो PAK ने किया तुर्की का समर्थन
  • अमेरिकी सैनिकों के हटते ही सीरिया में बमबारी कर रहा तुर्की

सीरिया में तुर्की की सैन्य कार्रवाई पर चीन और पाकिस्तान के अलग-अलग विचार हैं. अपने दोस्त पाकिस्तान से विपरीत चीन ने जहां अंकारा से कुर्दिश बलों के खिलाफ कार्रवाई रोकने को कहा है. वहीं, पाकिस्तान ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है. तुर्की ने पिछले हफ्ते सीरियन कुर्दिश पीपल्स प्रोटेक्शन यूनिट के खिलाफ हमला शुरू किया था. तुर्की उसे अपनी सरजमीं पर कुर्दिश उग्रवादियों की आतंकवादी शाखा मानता है.

Advertisement

तुर्की उस क्षेत्र में एक सुरक्षित क्षेत्र बनाना चाहता है, जहां वह देश में रह रहे करीब 20 लाख सीरियाई शरणार्थियों को बसा सके. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, सैन्य अभियान में अबतक दर्जनों नागरिक मारे गए हैं और कम से कम 160,000 लोग इलाके से भाग गए हैं.

चीन बोला- बंद हो कार्रवाई

चीन ने मंगलवार को तुर्की से सैन्य कार्रवाई बंद करने का आह्वान किया और कहा कि इससे आईएसआईएस आतंकवादी बचकर निकल सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी प्रयासों को झटका लग सकता है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि सीरिया की संप्रभुता एवं स्वतंत्रता, एकता एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा की जानी चाहिए. हम तुर्की से सैन्य कार्रवाई बंद करने और राजनीतिक समाधान के सही मार्ग पर लौटने की अपील करते हैं.

चीन की चिंता पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने भी बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि आईएस आतंकी को सीरिया से भागने नहीं दिया जाएगा. एर्दोआन ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) का कोई भी लड़ाका उत्तर-पूर्वी सीरिया से भाग नहीं पाए. उन्होंने सीरिया में कुर्दों के खिलाफ तुर्की के अभियान के चलते बड़े पैमाने पर आतंकियों के भागने की पश्चिमी देशों की आशंका को पाखंड करार दिया.

Advertisement

एर्दोआन ने कहा कि जो देश आज आईएसआईएस से लड़ने के मुद्दे पर तुर्की को भाषण देते हैं, वही देश 2014 और 2015 में विदेशी आतंकवादियों की बाढ़ को रोकने में विफल रहे.

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन इस महीने के आखिर में इस्लामाबाद जा सकते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान का समर्थन व्यक्त करने के लिए एर्दोआन को फोन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement