Advertisement

China Plane Crash: चीनी विमान पर सवार 132 लोगों में किसी के बचने की उम्मीद नहीं, फिर भी अपनों के इंतजार में परिजन

चीन में सोमवार को China Eastern एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था. हादसे के वक्त Boeing 737 में कुल 132 लोग सवार थे. इसमें 123 यात्री और 9 क्रू मैंबर थे. विमान Kunming से Guangzhou की तरफ जा रहा था. लेकिन Guangxi क्षेत्र में यह हादसा हुआ था.

एयरपोर्ट पर अपनों की खबर के इंतजार में परिजन एयरपोर्ट पर अपनों की खबर के इंतजार में परिजन
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • China Eastern एयरलाइंस का विमान क्रैश
  • विमान में 132 लोग थे सवार, किसी के बचने की उम्मीद नहीं

China Plane Crash: चीन में सोमवार को हुए विमान हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है. विमान में 132 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. चीनी मीडिया के मुताबिक, मलबे में अभी तक कोई भी जिंदा नहीं मिला है, हालांकि, मंगलवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी है. उधर, अपनों की खबर के इंतजार में विमान में सवार यात्रियों के परिजन एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे.

Advertisement

दरअसल, चीन में सोमवार को China Eastern एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था. हादसे के वक्त Boeing 737 में कुल 132 लोग सवार थे. इसमें 123 यात्री और 9 क्रू मैंबर सवार थे. विमान Kunming से Guangzhou की तरफ जा रहा था. लेकिन Guangxi क्षेत्र में यह हादसा हो गया था.

चीनी सरकारी मीडिया CCTV की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान का मलबा मिला है. लेकिन अब तक विमान में सवार कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है. चीनी ईस्टर्न फ्लाइट (5735) 29,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था. तीन मिनट के भीतर ही विमान 3225 फीट की ऊंचाई पर आ गया और यह हादसा हो गया. 

 

क्रैश साइट पर मिला विमान का मलबा.

चीन में 737-800s विमानों की उड़ान पर रोक

वहीं, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विमान हादसे के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने ऑल आउट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए भी कहा है. वहीं, चीनी प्रशासन ने China Eastern की 737-800s विमानों को उड़ान न भरने का आदेश दिया है. वहीं, एविएशन एक्सपर्ट का कहना है कि बिना किसी सबूत के पूरे विमानों को उड़ान भरने से रोका जाना ठीक नहीं है. चीन दूसरे देशों की तुलना में सबसे ज्यादा 737-800s विमानों का इस्तेमाल करता है. चीन में करीब 1200 737-800s विमान हैं. ऐसे में चीन के घरेलू उड़ानों पर काफी असर पड़ सकता है. 

Advertisement
एयरपोर्ट पर अपनों का इंतजार करते परिजन.

एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के डेटा के मुताबिक, बोइंग 737-800s 1998 से उड़ान भर रहा है. बोइंग ने अब तक 5,100 ऐसे विमान बेचे हैं. अभी तक विमान क्रैश की 22 घटनाएं हुई हैं. इनमें 612 लोगों की मौत हुई है. 
 


 
एयरपोर्ट पर अपनों के इंतजार में परिजन

विमान में सवार यात्रियों के परिजन हादसे की खबर मिलने के बाद एयरपोर्ट पर पहुंच गए. इतना ही नहीं क्रू मेंबर्स के परिजन भी Kunming एयरपोर्ट के पास  China Eastern एयरलाइंस के दफ्तर में इकट्ठा हो गए हैं. China Eastern ने विमान के निपटान, क्रैश की जांच और परिवार की सहायता समेत अन्य मुद्दों को निपटाने के लिए 9 टीमें बनाई हैं. उधर, सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना और चाइना ईस्टर्न दोनों का कहना है कि उन्होंने क्रैश साइट पर अधिकारियों को भेज दिया है. इसके अलावा रेस्क्यू की टीमें भी यात्रियों की तलाश में जुटी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement