Advertisement

UNGA में बोले चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग- हमारा किसी से कोल्ड या हॉट वॉर का इरादा नहीं

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सेशन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन का किसी भी देश के साथ हॉट वॉर या कोल्ड वॉर लड़ने का इरादा नहीं है. अपने संबोधन के दौरान जिनपिंग ने कहा कि देशों के बीच मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन 'उन्हें डायलॉग के जरिए संबोधित करना चाहिए.'

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल-एपी) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल-एपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST
  • महासभा के 75वें सेशन में बोले चीनी राष्ट्रपति
  • 'हम बातचीत के जरिए मतभेदों को कम करते रहेंगे'
  • संयुक्त राष्ट्र का सत्र सोमवार से शुरू हुआ

कोरोना संकट की वजह से दुनिया के निशाने पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करते हुए कहा कि चीन की किसी भी देश के साथ कोल्ड वॉर या हॉट वॉर लड़ने का कोई इरादा नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सेशन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन का किसी भी देश के साथ हॉट वॉर या कोल्ड वॉर लड़ने का इरादा नहीं है. जिनपिंग ने कहा कि देशों के बीच मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन 'उनका डायलॉग के जरिए समाधान निकालना चाहिए.'

Advertisement

कोरोना महामारी की वजह से संयुक्त राष्ट्र महासभा में वैश्विक नेताओं की सालाना बैठक वर्चुअल माध्यम से हो रही है और इस बैठक में पहले से रिकॉर्ड अपने वीडियो भाषण में चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन विश्व का सबसे बड़ा विकासशील देश है, जो शांतिपूर्ण, खुले, कोऑपरेटिव और सामान्य विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हम कभी भी प्रभाव के आधिपत्य, विस्तार या क्षेत्र की तलाश नहीं करेंगे. हमारा किसी भी देश के साथ कोल्ड वॉर या हॉट वॉर लड़ने का कोई इरादा नहीं है.

शी जिनपिंग ने आगे कहा कि हम बातचीत और डायलॉग के जरिए मतभेदों को कम करते रहेंगे और दूसरों के साथ विवादों को सुलझाते रहेंगे. हम केवल खुद को विकसित करने या जीरो-सम गेम में शामिल होने की कोशिश नहीं करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र का सत्र सोमवार से शुरू हुआ. हालांकि, 193 सदस्य राष्ट्रों में से प्रत्येक सदस्य देशों की ओर से दिए जाने वाले भाषण की शुरुआत मंगलवार से हुई. कोरोना महामारी की वजह से इस साल दुनिया के नेता पहले से रिकॉर्ड भाषणों के माध्यम से UNGA को संबोधित कर रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement