Advertisement

ट्रंप ने दिखाई आंख तो यूक्रेन-यूरोप का 'कंधा' बना चीन, आपदा में अवसर की तलाश में जिनपिंग!

चीन ने अमेरिका-ईयू के बीच बढ़ते विभाजन के बीच यूरोपीय संघ के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. चीन यूरोपीय संघ के साथ मिलकर (अमेरिका की) एकतरफा नीतियों के खिलाफ काम करना चाहता है और बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए ध्यान केंद्रित कर रहा है.

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, राष्ट्रपति शी जिनपिंग यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, राष्ट्रपति शी जिनपिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच जिस तरह से तनाव बढ़ रहे हैं, चीन ने यूरोप में अपने लिए मौका तलाशना शुरू कर दिया है. चीन ने ईयू के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) के प्रवक्ता लू किनजियन ने मंगलवार को कहा कि चीन 27 सदस्यीय यूरोपीय यूनियन के साथ (अमेरिका की) एकतरफा नीतियों के खिलाफ काम करने के लिए तैयार है.

Advertisement

चीनी प्रवक्ता ने कहा, "पिछले 50 वर्षों में सच्चाई यह साबित करते रहे हैं कि चीन और यूरोप के बीच कोई मौलिक हितों का टकराव या जियोपालिटिकल टकराव नहीं रहे है; बल्कि, वे एक-दूसरे की सफलता में योगदान करने वाले साझेदार रहे हैं."

यह भी पढ़ें: 'हम जीतेंगे या Plan B कोई और लिखेगा....', ट्रंप ने रोकी सैन्य मदद तो नरम पड़ा यूक्रेन! आया PM का बयान

चीन के लिए बड़ा बाजार हैं यूरोपीय देश

चीन खासतौर से अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों के लिए ईयू को एक आकर्षक बाजार मानता है. हालांकि, ईयू ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारी टैक्स लगाया हुआ है, ताकि स्थानीय मॉडल को भी बचाया जा सके. इनके अलावा, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हालिया विवादित बैठक के बाद पैदा हुए रणनीतिक परिवर्तन का फायदा उठाने की भी चीन कोशिश में है.

Advertisement

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की ट्रंप के साथ हुई विवादित बैठक के बाद, ईयू नेताओं ने उनका खुला समर्थन किया है. इसी बीच, चीनी मीडिया ने भी बैठक के वीडियो को बड़े पैमाने शेयर किया और यूक्रेन के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की.

यह भी पढ़ें: 'जब तक टैरिफ वापस नहीं होता...', ट्रंप पर भड़का कनाडा, चीन और मैक्सिको ने उठाया ये कदम

ट्रंप और पुतिन की करीबी भी चीन के ठीक नहीं!

चीनी प्रवक्ता का कहना है, "चीन-यूरोप संबंध किसी तीसरे पक्ष पर निर्भर या उसका निशाना नहीं है," जो अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका-ईयू संबंधों की ओर संकेत करता है. हालांकि ट्रंप और पुतिन के नजदीकी होते संबंध बीजिंग के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं, लेकिन चीन रूस के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाए रखना चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement