
कोरोना महामारी के तीन साल गुजरने के बाद आखिरकार चीन ने विदेशी पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. 15 मार्च यानी आज से वीजा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही हैनान द्वीप और शंघाई में क्रूज शिप्स के लिए वीजा फ्री एंट्री फिर शुरू कर दी गई है. मंगलवार को चीनी सरकार की ओर से यह ऐलान किया गया है. हालांकि, पर्यटकों को चीन में प्रवेश के लिए किसी तरह की मेडिकल रिपोर्ट की जरूरत होगी या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
गौरतलब है कि 28 मार्च 2020 से चीन की अंतराष्ट्रीय सीमाएं बंद थीं. चीन के अंदर भी कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए शी जिनपिंग सरकार की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी लागू थी. चीनी सरकार के सख्त नियमों का चीन के कई अहम सेक्टरों पर आर्थिक असर पर भी देखने को मिला.
साल 2022 में काफी लोगों ने जिनपिंग सरकार की इस पॉलिसी का विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद जिनपिंग सरकार की ओर से सख्त नियमों में ढील दे दी गई. कुछ समय पहले चीनी सरकार ने कोरोना वायरस पर पूरी तरह से काबू पाने का ऐलान करते हुए सख्त पाबंदियों को हटा दिया.
मालूम हो कि कोरोना महामारी से पहले हर साल करोड़ों विदेशी पर्यटक चीन घूमने के लिए आते थे. लेकिन कोरोना के बाद चीन के सख्त नियमों की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री को बड़ा आर्थिक झटका लगा. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे ही विदेशी पर्यटक आना शुरू हो जाएंगे, टूरिज्म सेक्टर एक बार फिर पटरी पर लौटने लग जाएगा.
दूसरी ओर, जिनपिंग सरकार की ओर से चीनी नागरिकों के लिए भी एक और छूट दी जाएगी. इस छूट के अनुसार, चीनी नागरिक अब टूर ग्रुप्स पर 60 देशों की यात्रा कर सकेंगे. जबकि पहले सिर्फ 20 देशों की यात्रा की सिर्फ अनुमति थी.