Advertisement

सर्जिकल ऑपरेशन के बाद चीन का बयान, कहा- भारत-PAK के बीच तनाव में कमी की उम्मीद

चीन ने कहा है कि वो लगातार भारत और पाकिस्तान के साथ विभिन्न स्तरों पर संवाद कर रहा है. चीन ने साथ ही उम्मीद जताई कि तनाव में कमी आएगी.

चीन ने दोनों देशों से मतभेदों को सही से निपटने की सलाह दी चीन ने दोनों देशों से मतभेदों को सही से निपटने की सलाह दी
अनंत कृष्णन
  • बीजिंग,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

चीन ने कहा है कि वो लगातार भारत और पाकिस्तान के साथ विभिन्न स्तरों पर संवाद कर रहा है. चीन ने साथ ही उम्मीद जताई कि तनाव में कमी आएगी. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा, 'बीजिंग उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान संवाद बढ़ाएंगे और अपने मतभेदों से सही तरीके से निपटेंगे, साथ ही क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए मिल कर काम करेंगे.'

Advertisement

प्रेस ब्रीफिंग में प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा, जहां तक पाकिस्तान और भारत में तनाव का सवाल है तो चीन दोनों पक्षों के साथ विभिन्न चैनलों के माध्यम से संवाद कर रहा है. उरी आतंकी हमले के बाद चीन कूटनीतिक तौर पर संतुलन के लिए सतर्क बयान दे रहा है. प्रवक्ता ने कहा कि चीन भारत और पाकिस्तान का पड़ोसी मित्र देश है.

प्रवक्ता ने कहा कि चीन उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान अपने मतभेदों से सही तरीके से निपटेंगे और द्विपक्षीय रिश्ते को सुधारने के लिए काम करेंगे. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाएंगे और क्षेत्रीय शांति, विकास और स्थिरता के लिए मिलकर काम करेंगे.

गौरतलब है कि चीन ने हाल में पाकिस्तान की तरफ से आए ऐसे दो बयानों को खारिज कर दिया था कि चीन कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है. चीन ने इस पर कहा था कि उसका तटस्था का रुख सतत है.

Advertisement

चीन ने जहां उरी हमले की कड़े शब्दो में निंदा की, वहीं ये भी कहा कि स्थिरता कायम रखने के लिए सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, भारत की भी जिम्मेदारी है. जाहिर है चीन की कोशिश यही है कि अपने बयान से किसी भी पक्ष को नाराज ना किया जाए और अपना तटस्थ रवैया भी दिखाया जाए. गुरुवार को पाकिस्तान ने कश्मीर पर अपने विशेष दूतों के तौर पर दो सांसदों को चीन भेजा. ये दोनों सांसद चीन के उप विदेश मंत्री लियू झेनमिन से मुलाकात करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement