Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार, अब चीन ने उठाया यह कदम

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि विदेश उप-मंत्री कोंग की इस्लामाबाद यात्रा का मकसद भारत और पाकिस्तान दोनों से जुड़े हालात को लेकर पाकिस्तान से संपर्क करना है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Photo: File) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Photo: File)
अमित कुमार दुबे
  • बीजिंग,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

चीन ने ऐलान किया है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर चर्चा करने के लिए उसके विदेश उप-मंत्री कोंग शुआनयू इस्लामाबाद में हैं. चीन ने ऐसा माहौल बनाने की जरूरत बताई जिसमें पाकिस्तान अन्य पक्षों के साथ सहयोग कर सके.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि विदेश उप-मंत्री कोंग की इस्लामाबाद यात्रा का मकसद भारत और पाकिस्तान दोनों से जुड़े हालात को लेकर पाकिस्तान से संपर्क करना है. उन्होंने कहा, 'चीन इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देता रहा है, हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान और भारत दोस्ताना संबंध बनाए रखेंगे.'

Advertisement

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में इस अर्धसैनिक बल के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव काफी बढ़ गया है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

बढ़ते आक्रोश के बीच भारतीय वायुसेना ने बीते 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के एक आतंकी ठिकाने पर हवाई हमला किया. इसके अगले ही दिन पाकिस्तान वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की और हवाई हमले में भारत के एक मिग-21 विमान को गिरा दिया और भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में ले लिया. पाकिस्तान ने बीते शुक्रवार को अभिनंदन को भारत को सौंपा.

चीन ने भारत और पाकिस्तान से बार-बार अपील की है कि वे संयम बरतें, उसने भारत से कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़े.

Advertisement

लू ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों पक्ष थोड़ी सद्भावना दिखा सकते हैं, थोड़ा-थोड़ा चलकर दोनों एक-दूसरे को गले लगा सकते हैं, वार्ता के जरिए अपने मतभेद उचित तरीके से सुलझा सकते हैं. चीन उनके बीच वार्ता को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement