Advertisement

'जासूसी' का इतना डर है तो iPhone के बदले Huawei फोन यूज करें ट्रंप: चीन

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी और रूसी जासूस ट्रंप की बातें सुनते हैं. इस पर चीन का कहना है कि अमेरिकी प्रशासन को चाहिए कि वह सभी उपकरण यूज करना बंद कर दे ताकि बाहरी दुनिया से उनका संपर्क टूट जाए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-AP) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-AP)
रविकांत सिंह
  • बीजिंग,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

चीनी जासूसों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि ट्रंप आईफोन पर अपने दोस्तों से जो कुछ भी बात करते हैं, चीनी जासूस उसे सुन लेते हैं. इस सनसनीखेज आरोप के बाद चीन ने सफाई देते हुए ट्रंप प्रशासन को सलाह दी है कि वे आईफोन के बदले Huawei (हुआवेई) का हैंडसेट उपयोग करें.

Advertisement

दरअसल दो दिन पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर छापी जिसमें कहा गया कि ट्रंप आईफोन पर जब अपने पुराने दोस्तों से बात करते हैं, तो रूसी और चीनी जासूस चुपके से बातें सुनते हैं. इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने कहा, 'रिपोर्ट पढ़ने के बाद हमें लगा कि अमेरिकी में कुछ लोग ऐसे हैं जो ऑस्कर पाने के लिए पता नहीं क्या क्या रह रहे हैं. रिपोर्ट से जाहिर है कि न्यूयॉर्क टाइम्स फर्जी खबरें छापता है.'

इसके साथ ही प्रवक्ता चुनइंग ने एक सलाह में कहा, 'अगर उन्हें ऐपल फोन की जासूसी होने का इतना ही खौफ है, तो हुआवेई का हैंडसेट उपयोग करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: चीन और रूस सुन रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप की iPhone पर हो रही पर्सनल बातें

Advertisement

गौरतलब है कि हुआवेई चीन में मोबाइल फोन की सबसे बड़ी कंपनी है. चुनइंग ने कहा, 'इससे भी उनकी परेशानी दूर नहीं होती है तो उन्हें आज के जमाने के सभी उपकरण यूज करना बंद कर देना चाहिए ताकि बाहरी दुनिया से उनका सारा संपर्क समाप्त हो जाए.'

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ट्रंप जिस फोन का इस्तेमाल करते हैं, वह सुरक्षित नहीं है. उनकी जासूसी होने की बात उठाई गई थी. राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी ने अपने उम्मीदवारों को चेताते हुए कहा था कि वे चीनी कंपनियां हुआवेई या जेडटीई का फोन इस्तेमाल न करें.

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने अपनी मिलटरी छावनियों में हुआवेई या जेडटीई के मोबाइल फोन या मॉडेम बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की गई है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि चीन के पास ऐसे आधुनिक उपकरण हैं जो फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट कर सकते हैं और ट्रंप की बातों से पता लगा सकते हैं कि वे क्या करने जा रहे हैं या क्या सोच रहे हैं.

अखबार ने कहा है कि बीजिंग हर हाल में अमेरिका के साथ छिड़े ट्रेड वॉर को रोकना चाहता है, इसीलिए जासूसी जैसी हरकतें की जा रही हैं. वॉशिंगटन से भी कई खबरें आई हैं जिसमें मोबाइल फोन के सर्विलांस पर नजर रखने की बात कही गई है. डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी इस बाबत कई सिनेटर्स को पत्र लिख चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement