Advertisement

चीन की धमकी- दलाई लामा के मामले पर भारत ने अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी

दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा को लेकर चीन के साथ बढ़ी तल्खी थमने का नाम नहीं ले रही है. चीन ने अब तक का सबसे कड़ा बयान दिया है. चीन ने कहा कि भारत ने तिब्बत को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को तोड़ा है और उसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं.

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा
राम कृष्ण
  • बीजिंग ,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा को लेकर चीन के साथ बढ़ी तल्खी थमने का नाम नहीं ले रही है. चीन ने अब तक का सबसे कड़ा बयान दिया है. चीन ने कहा कि भारत ने तिब्बत को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को तोड़ा है और उसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं.

चीन ने क्या कहा?
चीन की विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि भारत दलाई लामा की राजनीतिक और भड़काऊ बयानबाजी में शामिल हो गया है. चीन ने कहा है कि भारत ने इससे तिब्बत को लेकर अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है. इससे सीमा मसले के हल और द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक असर होगा.

Advertisement

चीनी मीडिया ने साधा भारत और दलाई लामा पर निशाना
चीन की मीडिया ने बुधवार को दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश यात्रा के दौरान भारत पर अपने हमलों को जारी रखा. चीनी मीडिया ने दावा किया है कि अरुणाचल के निवासी 'भारत की अवैध सत्ता' से परेशान हैं.

चीन के एक दैनिक अखबार ने भारत पर निशाना साधते हुए लिखा है, "भारत की अवैध सत्ता के चलते दक्षिणी तिब्बत (अरुणाचल प्रदेश को चीन इसी नाम से पुकारता है) के लोग मुश्किलों में जिंदगी बिता रहे हैं. उन्हें कई तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है, वे चीन लौटने की उम्मीद में हैं."

अखबार ने आगे लिखा है, "दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश की हाल की यात्रा, जिसे गैरकानूनी भारतीय कब्जे वाले लोगों ने बुलाया है, ने एक बार फिर चीन के दक्षिणी तिब्बत क्षेत्र को सुर्खियों में ला दिया है."

Advertisement

अखबार ने दलाई लामा पर निशाना साधते हुए कहा, "वे विदेश को जमीन बेचना चाहते हैं." अखबार ने दलाई लामा पर भारत को खुश करने के लिए तिब्बती लोगों के साथ धोखा देने का आरोप भी लगाया है, क्योंकि वे अपने जीवन के लिए भारत पर निर्भर हैं.

'अरुणाचल यात्रा की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए थी'
इससे पहले चीन ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश की यात्रा का विरोध करते हुए कहा था कि 'भारत को इसकी इजाज़त नहीं देनी चाहिए थी और इससे भारत को कोई फ़ायदा नहीं होगा.' चचीन ने कहा था कि इससे दोनों देशों के बीच संबंधों पर गंभीर असर होगा. हालांकि भारत ने इस यात्रा को पूरी तरह धार्मिक यात्रा बताया था.

रिजिजु का ट्वीट
चीन के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने ट्वीट कर कहा था कि भारत एक सेक्युलर लोकतांत्रिक देश है और धार्मिक नेताओं पर पाबंदी नहीं लगाता है. मैं चीन से अपील करता हूं कि वो दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा को राजनीतिक रूप में न ले. रिजिजु ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश विवादित इलाक़ा नहीं है. अरुणाचल प्रदेश के लोग शांति प्रेमी भारतीय हैं जो दोस्ताना संबंध चाहते हैं.

चीन के आरोपों पर दलाई लामा की प्रतिक्रिया
एक हफ्ते की पूर्वोत्तर यात्रा के दौरान बोमडिला पहुंचे दलाई लामा ने मीडिया से कहा- मैं प्राचीन भारत के विचारों का मैसेंजर हूं और जहां जाता हूं अहिंसा, धार्मिक शांति और धर्मनिरपेक्षता की बात करता हूं. दलाई लामा ने चीन के आरोप के जवाब में कहा- भारत ने कभी भी मुझे चीन के ख़िलाफ़ इस्तेमाल नहीं किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement