Advertisement

चीन ने खोया स्पेस लैब पर नियंत्रण, मार्च में पृथ्वी पर होगी क्रैश लैंडिंग

इस स्पेस लैब की क्रैश लैंडिंग के साथ ही चीन के उस दावे पर भी सवालिया निशान लगाया जा रहा है, जिसमें चीन खुद को स्पेस सुपर पॉवर बताता है.

आउट ऑफ कंट्रोल हुआ स्पेस लैब (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स) आउट ऑफ कंट्रोल हुआ स्पेस लैब (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

चीनी स्पेस लैब Tiangong-1, जिसे साल 2011 में लॉन्च किया गया था, वो इस साल मार्च में पृथ्वी पर क्रैश लैंड कर सकता है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस लैब पर चीनी वैज्ञानिकों का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है और ये भी नहीं बताया जा सकता है कि ये लैब निश्चित तौर पर कहां गिरेगा. इस स्पेस लैब की क्रैश लैंडिंग के साथ ही चीन के उस दावे पर भी सवालिया निशान लगाया जा रहा है, जिसमें चीन खुद को स्पेस सुपर पॉवर बताता है.

Advertisement

अंतरिक्ष विशेषज्ञों के मुताबिक इस स्पेस लैब के मलबे का किसी इंसान पर गिरने की संभावना ना के बराबर है और ये कोई बहुत ज्यादा खतरे वाली बात नहीं है. पुराने उपग्रहों और अन्य स्पेस जंक के लिए ये बहुत ही सामान्य है कि वे पृथ्वी पर वापस गिरें. इसीलिए हर साल मलबे के सैकड़ों टुकड़े आते हैं. फिर भी स्पेस लैब जैसे बड़े ऑबजेक्ट्स को पृथ्वी पर अनियंत्रित होकर नहीं गिरना चाहिए.

जहां तक संभव है कि पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही स्पेस लैब जल जाएगा और उसके ज्यादातर मलबे समुद्र में डूब जाएंगे. खगोल वैज्ञानिक जॉनैथन मैकड्वैल के मुताबिक सबसे बुरी स्थिति तब होगी जब Tiangong-1 की क्रैश लैंडिंग किसी आबादी वाले इलाके में हो, जिससे थोड़ी क्षति हो सकती है. लेकिन पिछले 60 वर्षों से अंतरिक्ष मलबे का इस तरह से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश नहीं हुआ है.

Advertisement

Tiangong-1 या 'स्वर्गीय महल' को सितंबर 2011 में लॉन्च किया गया था. 16 मार्च, 2016 को Tiangong-1 ने काम करना बंद कर दिया. इसके ऑफलाइन होने के 6 महीने बाद Tiangong-2 को कक्षा में स्थापित किया गया. चीन का मकसद साल 2022 तक अंतरिक्ष में 20 टन का स्पेस स्टेशन स्थापित करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement