Advertisement

चीन जानबूझकर भारत के साथ बॉर्डर पर बढ़ाना चाहता है तनाव, जानें कारण

भारत-चीन संबंधों पर नजर रखने वाले राजेश्वरी राजगोपालन का मानना है कि चीन इस विवाद को अभी और बढ़ाएगा. सीमित लेकिन बॉर्डर पर चीन की ओर से मामले को और भड़काने की अभी कोशिश होगी.

जानबूझ कर उकसा रहा है चीन..? जानबूझ कर उकसा रहा है चीन..?
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

चीन के साथ जहां सिक्किम में बॉर्डर पर तनाव है, वहीं हिंद महासागर में चीन अपनी पनडुब्बियों को भेजकर तनाव बढ़ाने में जुटा हुआ है. एक्सपर्ट मानते हैं कि चीन अभी विवाद को और हवा देगा और इसके पीछे उसकी मंशा है वन बेल्ट वन रोड परियोजना का विरोध कर रहे भारत पर परियोजना में शामिल होने के लिए दबाव बनाना.

Advertisement

भारत-चीन संबंधों पर नजर रखने वाले राजेश्वरी राजगोपालन का मानना है कि चीन इस विवाद को अभी और बढ़ाएगा. सीमित लेकिन बॉर्डर पर चीन की ओर से मामले को और भड़काने की अभी कोशिश होगी. जानकार बताते हैं कि चीन वैश्विक नेता बनने की कोशिश में है और ऐसे में ओबीओआर को लेकर भारत का इंकार उसे नागवार गुजरा है. इसलिए दीर्घकालीन रणनीति के तहत चीन भारत के साथ तनाव बढ़ाकर दुनिया को संदेश देना चाहता है.

भारत-चीन और भूटान की सीमा पर चीन उग्र है. उसके सैनिक किसी भी कीमत पर अपनी सड़क परियोजना को जारी रखे हुए हैं. लेकिन ये भारत पर निर्भर करेगा कि कैसे भारत अपने निकट सहयोगी भूटान की मदद के लिए ढृढता दिखाता है. राजेश्वरी राजगोपालन का मानना है कि चीन के इस कदम के बाद भारत के लिए ये चुनौती है कि दक्षिण एशिया के पड़ोसी देशों के सामने ये सवाल होगा कि भारत के साथ रहना उनके लिए कितना हितकर है. भारत उनके हितों की रक्षा किस हद तक जाकर कर सकता है.

Advertisement

यह साफ है कि चीन एशिया के इस हिस्से में अपने लिए कोई चुनौती नहीं चाहता है, लेकिन फिर भी हम अभी चीन से 2 जेनरेशन पीछे हैं. यही कारण है कि चीन भारत को उबरना नहीं देना चाहता है. एक्सपर्ट की मानें, तो चीन ने भारत के विरोध की शुरुआत मानसरोवर यात्रा पर रोक लगाने के साथ ही कर दी है. और अभी चीन का ये विरोध और भी बढ़ेगा.

चीन को यह बात बिल्कुल नहीं भा रही है कि भारत सिक्किम के मुद्दें पर क्यों दखल दे रहा है. हालांकि 2003 में यह तय हो गया था कि सिक्किम भारत का ही हिस्सा है, लेकिन फिर भी अब दोबारा चीन का इस मुद्दे को उठाना चिंता विषय है. सिक्किम तीन देशों की ओर से घिरा हुआ है, लेकिन अब चीन भारत को सिक्किम मुद्दे से दूर करना चाहता है.

यही कारण है कि चीन भारत को उकसा रहा है और बॉर्डर पर तनाव के हालात भी बढ़ा रहा है. इस विरोध के कारण चीन की आवाज एक बार फिर दुनिया में महाशक्ति का काम करेगा. चीन की इस चाल का ही असर है कि बॉर्डर पर स्थिति युद्ध जैसी हो गई है. इस विरोध के साथ ही चीन अमेरिका पर भी निशाना साध रहा है, क्योंकि हाल ही में चीन की ओर से कहा गया था कि भारत ट्रंप के बलबूते ही तनाव पैदा कर रहा है. हालांकि, अगर हाल ही में होने वाली जी-20 बैठक में दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात होती है, तो इस मुद्दे पर बात हो सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement