Advertisement

एलॉन मस्क के 7 साल के सौतेले भाई में क्यों है चीन को दिलचस्पी? पिता ने बताई वजह

डेली मेल को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, एरोल मस्क ने एक चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि चीन इलियट रश को गेमिंग टूर्नामेंट के लिए भर्ती करना चाहता है. यहां तक कि इस सिलसिले में एक चीनी व्यापारी उनके दक्षिण अफ्रीका वाले फार्महाउस में गेस्ट के रूप में भी रुका था.

एलॉन मस्क के पिता एरोल मस्क (फाइल फोटो) एलॉन मस्क के पिता एरोल मस्क (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

एलॉन मस्क के पिता एरोल मस्क ने दावा किया है कि चीन उनके 7 वर्षीय सौतेले भाई इलियट रश को एक गेमिंग टूर्नामेंट के लिए भर्ती करने की कोशिश कर रहा है. इस बात की जानकारी डेली मेल की एक रिपोर्ट में दी गई है. इलियट रश, एलॉन मस्क के सौतेले भाई और एरोल मस्क के दो सबसे छोटे बच्चों में से एक हैं. 

Advertisement

एरोल ने रश को अपनी पूर्व सौतेली बेटी और वर्तमान प्रेमिका जाना बेजुइडेनहॉट के साथ जन्म दिया है. जाना, एरोल की दूसरी पत्नी हाइड बेजुइडेनहॉट की बेटी हैं. 79 वर्षीय एरोल ने 38 वर्षीय जाना को चार साल की उम्र से अपनी सौतेली बेटी के रूप में पाला था, लेकिन जब वह 30 साल की हुईं, तो दोनों ने एक संतान को जन्म दिया, जिससे काफी विवाद खड़ा हो गया.

'इलियट को गेमिंग टूर्नामेंट के लिए भर्ती करना चाहता है चीन'

डेली मेल को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, एरोल मस्क ने एक चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि चीन इलियट रश को गेमिंग टूर्नामेंट के लिए भर्ती करना चाहता है. यहां तक कि इस सिलसिले में एक चीनी व्यापारी उनके दक्षिण अफ्रीका वाले फार्महाउस में गेस्ट के रूप में भी रुका था.
 
एरोल मस्क ने कहा, 'वो कहते हैं कि वह चीन में सबसे बड़ा नाम बन सकता है. उनका मानना है कि वह एक बेहतरीन गेमर और चैंपियन है.' हालांकि, चीन को अमेरिका का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है, लेकिन एरोल इस बात को लेकर अधिक चिंतित नहीं दिखे.

Advertisement

एशले सेंट क्लेयर के दावे को लेकर पूछा सवाल

इंटरव्यू के दौरान, एरोल मस्क से दक्षिणपंथी इन्फ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर को लेकर भी सवाल किया गया, जिन्होंने दावा किया है कि उन्होंने एलन मस्क के बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि, एरोल ने इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि वह क्लेयर के दावे को सच मानते हैं या नहीं. बता दें कि एलन मस्क, एरोल मस्क और उनकी पहली पत्नी माये मस्क के बेटे हैं. माये और एरोल के तीन बच्चे हुए- एलन, किम्बल और टॉस्का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement