Advertisement

भारत के लिए खतरा बढ़ा, चीन बैलेस्टिक मिसाइल बनाने में PAK की करेगा मदद

चीन और पाकिस्तान ने तय किया है कि दोनों के सामरिक संबंध केवल हथियारों के आदान-प्रदान तक सीमित नहीं रहेंगे. चीन पाकिस्तान को बैलेस्टिक, क्रूज, एंटी एयरक्रॉफ्ट, एंटी शिप मिसाइल, बैटल टैंक के निर्माण के लिए भी अधिकृत करने जा रहा है.

पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर बाजवा चीन के दौरे पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर बाजवा चीन के दौरे
संदीप कुमार सिंह
  • बीजिंग,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी से भारत के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है. चीन और पाकिस्तान की दोस्ती लगातार मजबूत होती जा रही है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर बाजवा चीन के दौरे पर हैं. कल उनकी चीन के टॉप सैन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी. अब चीन और पाकिस्तान ने तय किया है कि दोनों के सामरिक संबंध केवल हथियारों के आदान-प्रदान तक सीमित नहीं रहेंगे. चीन पाकिस्तान को बैलेस्टिक, क्रूज, एंटी एयरक्रॉफ्ट, एंटी शिप मिसाइल, बैटल टैंक के निर्माण के लिए भी अधिकृत करने जा रहा है.

Advertisement

दोनों पक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की बात की
गुरुवार को चीनी मीडिया ने ये खबर दी. खबर के मुताबिक चीन और पाकिस्तान मिलकर बड़े पैमाने पर लड़ाकू विमान तैयार करेंगे. दोनों देश इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि दोनों आपस में आतंकी संगठनों के खिलाफ सहयोग बढ़ाएंगे और आतंकी संगठनों से लड़ने में एक-दूसरे की मदद करेंगे.

भारत के लिए चेतावनी
बीजिंग ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का उल्लंघन बता कर अग्नि 5 के चौथे परिक्षण पर रोक लगाने की कोशिश की थी. जिससे चीन भारत के बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास को उखाड सके. चीन लगातार पाकिस्तान का सपोर्ट करता नजर आया है. पाकिस्तान ने ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट से लड़ने में चीन को सहयोग करने का वादा भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement