Advertisement

बाघ को नोट खिलाना पड़ा महंगा, बुजुर्ग की दो उंगलियां चबा डाली

ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि शेर नोट लेकर खाने लगा, लेकिन बाघ से उसके दाएं हाथ को ही चबाना शुरू कर दिया. इसके बाद सर्कस के स्टाफ ने वहां पहुंचकर बाघ को लोहे की छड़ से मारा और उसका हाथ छुड़वाया.

चीन में बुजुर्ग की उंगली चबा गया बाघ चीन में बुजुर्ग की उंगली चबा गया बाघ
राम कृष्ण
  • बीजिंग,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

चीन में एक बुजुर्ग को सर्कस के दौरान पिंजरे में कैद बाघ को नोट खिलाना महंगा पड़ गया. उसकी इस हरकत से गुस्साए बाघ ने उसकी दो उंगलियां चबा डालीं. बुधवार को चीन के हेनान प्रांत के जिंगजियोन में लगी सर्कस के दौरान यह हादसा उस समय हुआ, जब बई पिंजरे में कैद बाघ और शेर को नोट खिलाने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि शेर नोट लेकर खाने लगा, लेकिन बाघ से उसके दाएं हाथ को ही चबाना शुरू कर दिया. इसके बाद सर्कस के स्टाफ ने वहां पहुंचकर बाघ को लोहे की छड़ से मारा और उसका हाथ छुड़वाया.

हांगकांग स्थित दक्षिण चीन की मॉर्निंग पोस्ट ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि ज्यादा खून बह जाने की वजह से बुजुर्ग बेहोश हो गया. उसकी दो उंगलियां गायब हैं.

बई की रिश्तेदार ने बताया कि उसे तुरंत ही नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और अब वह खतरे से बाहर हैं. बाघ ने बई की बीच की उंगली पूरी खा ली और उसकी तर्जनी उंगली को आधा चबा गया. एक अन्य रिश्तेदार ने बताया कि सर्कस देखने जाने से पहले उसने शराब पी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement