Advertisement

श्रीलंका को मिला वामपंथी राष्ट्रपति तो खुश हुआ चीन, ग्लोबल टाइम्स ने भारत को लेकर कही ये बात

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने सोमवार को पद की शपथ ले ली है. दिसानायके के सत्ता में आने से चीन के रणनीतिक एक्सपर्ट खुशी जता रहे हैं. ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख प्रकाशित किया है जिसमें श्रीलंका-भारत संबंधों पर भी टिप्पणी की गई है.

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Photo- AP/Reuters) श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Photo- AP/Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

श्रीलंका में 56 साल के मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. सोमवार को उन्होंने पद की शपथ ली. श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव में एक वामपंथी नेता की जीत से चीन बेहद खुश हो रहा है. चीनी एक्सपर्ट्स अभी से खुशी से उछल रहे हैं और कह रहे हैं कि दिसानायके के सत्ता में आने से भारत पर श्रीलंका की निर्भरता कम होगी. उनका कहना है कि वामपंथी दिसानायके के सत्ता में आने से श्रीलंका के साथ चीन के संबंध और मजबूत होंगे और 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' में भी तेजी आएगी. 

Advertisement

'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' (BRI) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसके तहत श्रीलंका में कई प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है. चीन पर आरोप भी लगते हैं कि अपने इस प्रोजेक्ट के जरिए वो विकासशील देशों में भारी निवेश कर उन देशों को कर्ज के जाल में फंसा लेता है.

साल 2022 में श्रीलंका के आर्थिक, राजनीतिक संकट के दौरान देश के अंदर से भी चीन के बीआरआई के खिलाफ आवाज उठी थीं. लेकिन अब जबकि श्रीलंका में सत्ता परिवर्तन हो गया है और नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के अनुरा कुमार दिसानायके को रविवार को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है, चीन को उम्मीद है कि दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे और बीआरआई प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम होगा.

दिसानायके की जीत पर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख छापा है जिसमें कई चीनी विशेषज्ञों ने कहा है कि दिसानायके के आने के बाद चीन-श्रीलंका संबंध और मजबूत होंगे.

Advertisement

सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान में शोध विभाग के निदेशक कियान फेंग के हवाले से ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, 'श्रीलंका की नई सरकार के आने के बाद दोनों देशों के संबंधों के और बेहतर होने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिसानायके की पार्टी की विचारधारा चीन के साथ मेल खाती है और चीन के साथ देश के संबंधों को महत्व देती है.

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में भारत का जिक्र करते हुए कहा गया कि श्रीलंका के नए राष्ट्रपति भारत पर अपनी निर्भरता कम करेंगे और चीन से अधिक जुड़ेंगे.

लेख में एक्सपर्ट के हवाले से लिखा गया, 'श्रीलंका की नई सरकार भारत और चीन दोनों ही देशों के साथ संतुलित रुख बनाए रखेगी, लेकिन इस बात की संभावना है कि नए राष्ट्रपति भारत पर निर्भरता कम करेंगे और अधिक व्यावहारिक, दोस्ताना रवैया अपनाकर चीन के डेवलपमेंट स्ट्रैटजी के साथ जुड़ेंगे.'

ग्लोबल टाइम्स ने लेख के अंत में लिखा, 'श्रीलंका की नई सरकार देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के बीच अपनी अर्थव्यवस्था के विकास और अपने लोगों की आजीविका में सुधार को प्राथमिकता देगी. यह दिखाता है कि चीन-श्रीलंका संबंधों में बड़ी संभावनाएं हैं, क्योंकि चीन श्रीलंका को BRI में एक महत्वपूर्ण देश के रूप में देखता है. श्रीलंका ने श्रीलंका में बंदरगाहों समेत कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश किया है जिससे वहां के लोगों को फायदा हुआ है.'

Advertisement

भारत-चीन के साथ संबंधों को लेकर क्या बोले दिसानायके की पार्टी के प्रवक्ता

श्रीलंका की नई सरकार के पास भारत-चीन के साथ संतुलन बनाने की बड़ी चुनौती है. नई सरकार को लेकर कहा जा रहा है कि यह चीन की तरफ झुकी हुई हो सकती है हालांकि, पार्टी ने आश्वासन दिया है कि पार्टी किसी भू-राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता में नहीं पड़ेगी.

दिसानायके की एनपीपी पार्टी के प्रवक्ता बिमल रत्नायके ने समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा, 'श्रीलंका की जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं किया जाएगा. हमारे क्षेत्र की भू-राजनैतिक स्थिति से हम पूरी तरह परिचित हैं, लेकिन हम इसका हिस्सा नहीं बनेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement