Advertisement

पेलोसी की यात्रा से गुस्से में चीन, PLA ने ताइवान को घेरने के लिए तेज किया सैन्य अभ्यास

अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी अधिकारी पेलोसी अमेरिकी वायु सेना के जेट विमान से ताइवान पहुंची थीं. पेलोसी की यह यात्रा 25 सालों में किसी शीर्ष अमेरिकी नेता की पहली यात्रा है. उनकी इस यात्रा के बाद से ही चीन, लगातार धमकियां दे रहा है. इस प्रतिक्रिया देते हुए ताइवान के राष्ट्रपति त्साई-इंग-वेन ने कहा कि ताइवान बीजिंग की सैन्य धमकी का मजबूती से जवाब देगा.

चीनी नौसेना (फाइल फोटो) चीनी नौसेना (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:56 AM IST

अमेरिकी हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद बुधवार को चीनी सेना ने ताइवान के आस-पास नोसैनिक-हवाई संयुक्त अभ्यास किए. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह ताइवान की घेराबंदी का प्रयास कर सकता है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पूर्वी थिएटर कमांड ने कहा कि ताइवान के आसपास समुद्री और हवाई क्षेत्र में किए गए अभ्यास में नौसेना, वायु सेना, रॉकेट फोर्स और सामरिक सहायता समेत अन्य बल शामिल रहे. 

Advertisement

आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सेना 4 से 7 अगस्त तक 6 अलग-अलग क्षेत्रों में भी सैन्य अभ्यास करेगी, जो ताइवान द्वीप को सभी दिशाओं से घेरते हैं. पेलोसी के मंगलवार को ताइवान पहुंचने पर चीनी सेना ने अभ्यास तेज कर दिया है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, अमेरिकी स्पीकर की ताइवान यात्रा के खिलाफ चीन ने शुरू से चेतावनी दी, उससे बाद भी पेलोसी का ये दौरा टाला नहीं गया, जिसको देखते हुए ताइवान के आसपास PLA अपना सैन्य अभ्यास करना जारी रखेगी. 

अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी अधिकारी पेलोसी अमेरिकी वायु सेना के जेट विमान से ताइवान पहुंची थीं.  पेलोसी की यह यात्रा 25 सालों में किसी शीर्ष अमेरिकी नेता की पहली यात्रा है. वहीं चीन की धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए ताइवान के राष्ट्रपति त्साई-इंग-वेन ने कहा कि ताइवान बीजिंग की सैन्य धमकी का मजबूती से जवाब देगा. त्साई ने बुधवार को पेलोसी के साथ मीटिंग में कहा कि सैन्य खतरों का सामना करते हुए ताइवान पीछे नहीं हटेगा. 

Advertisement

ताइवान पर ड्रोन भेज सकता है चीन

हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने उनके हवाले से कहा, "हम अपने देश की संप्रभुता को मजबूती से बनाए रखेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे." पेलोसी की यात्रा पर चीन के गुस्से को लेकर सैन्य विशेषज्ञों ने कहा कि PLA ताइवान पर ड्रोन भेज सकती है और नियमित अभ्यास कर सकती है. आने वाले कुछ सप्ताह चीन पेलोसी की यात्रा पर अपना गुस्सा निकालेगा. 

ताइवान को चौतरफा घेर रहा चीन

वहीं ग्लोबल टाइम्स ने चीनी विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि चीन का ये अभ्यास अभूतपूर्व है क्योंकि PLA की मिसाइलों के पहली बार ताइवान द्वीप पर उड़ान भरने की उम्मीद है. PLA द्वीप के 12 समुद्री मील के भीतर एक क्षेत्र में प्रवेश करेगी और तथाकथित मध्य रेखा का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. विशेषज्ञों ने यह भी नोट किया कि ताइवान को पूरी तरह घेरकर PLA द्वीप को पूरी तरह अलग-थलग कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement