Advertisement

लद्दाख तनावः चीन ने PLA के वेस्टर्न थिएटर कमांड के लिए नियुक्त किया नया जनरल

बीजिंग स्थित चीन की आधिकारिक मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति शी जिनपिंग जो सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के भी प्रमुख हैं, ने जनरल झांग झुदोंग को वेस्टर्न थिएटर कमांड के कमांडर के रूप में नियुक्त किया है.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चुना नया कमांडर (फाइल-एपी) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चुना नया कमांडर (फाइल-एपी)
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST
  • मई से पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच तनाव
  • शी जिनपिंग ने 4 सैन्य कमांडर्स को प्रमोट किया

पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ पिछले कई महीनों से जारी सैन्य गतिरोध के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के वेस्टर्न थिएटर कमांड के कमांडर के रूप में नए जनरल को नियुक्त किया है, जो भारत-चीन सीमा पर नजर बनाए रखता है.

बीजिंग स्थित चीन की आधिकारिक मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति शी जिनपिंग जो सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के भी प्रमुख हैं, ने जनरल झांग झुदोंग को वेस्टर्न थिएटर कमांड के कमांडर के रूप में नियुक्त किया है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चार वरिष्ठ चीनी सैन्य और सशस्त्र पुलिस अधिकारियों को प्रमोट भी किया है.

Advertisement

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक जनरल झांग झुदोंग को वेस्टर्न थिएटर कमांड के कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है. झांग के अलावा जिन अन्य अधिकारियों को प्रमोट किया गया, उनमें सीएमसी के लॉजिस्टिक सपोर्ट डिपार्टमेंट के पॉलिटिकल कमिश्नर गुओ पॉक्सियाओ, पीएलए स्ट्रैटेजिक सपोर्ट फोर्स के पॉलिटिकल कमांडर ली वेई और कमांडर वेंग चुनिंग शामिल हैं.

इस साल मई से भारतीय सेना के साथ पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच पीएलए की ओर से वेस्टर्न थिएटर कमांड में शीर्ष स्तर पर यह पहली बड़ी नियुक्ति है. हालांकि जनरल झांग झुदोंग का वेस्टर्न थिएटर कमांड से कम ही जुड़ाव रहा है लेकिन पीएलए के अन्य थिएटर कमांड्स के साथ वह काम कर चुके हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

झांग 65 वर्षीय जनरल झाओ जोंग्की की जगह लेंगे जिन्होंने 2017 में डोकलाम विवाद के दौरान वेस्टर्न थिएटर कमांड का नेतृत्व किया था, जहां भारतीय सेना सीमा के बेहद करीब सड़क बिछाने की योजना के विरोध में चीनी सेना के आमने-सामने थी. लद्दाख विवाद भी जनरल झाओ के काल में हुआ. 

Advertisement

मई से जारी गतिरोध को हल करने के लिए भारत और चीन राजनयिक और सैन्य स्तर पर कई दौर की बातचीत कर चुके हैं. एक दिन पहले ही दोनों देशों के बीच विवाद खत्म करने को लेकर चर्चा हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement