Advertisement

चीन के बाजार में मंदी का असर, रियल एस्टेट डेवलपर्स पेमेंट के बदले ले रहे तरबूज

चीन के बाजार में रियल एस्टेट डेवलपर्स पेमेंट के बदले तरबूज ले रहे हैं. चीन में शुरू किए गए इस अभियान की हर ओर चर्चा है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST
  • घरेलू कर्ज बढ़ा
  • प्रचार का निकाला अनोखा तरीका

चीन के बाजार में गहरी मंदी का असर दिख रहा है. चीनी रियल एस्टेट डेवलपर्स पेमेंट के बदले तरबूज ले रहे हैं. इसके अलावा अन्य कृषि उत्पादों को भुगतान के तौर पर स्वीकार किया जा रहा है. चीनी के तीसरे और चौथे लेवल के शहरों में रियल एस्टेट डेवलपर्स ने हाल ही में विभिन्न प्रचार अभियान शुरू किए हैं. जिनमें घर खरीदारों को गेहूं और लहसुन के साथ अपने डाउन पेमेंट का हिस्सा भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. ताकि किसानों को नए बने घरों को खरीदने के लिए आकर्षित किया जा सके. 

Advertisement

प्रचार कार्यक्रम किया गया बंद
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, नानजिंग में एक डेवलपर ने कहा कि इससे घर खरीदारों को तरबूज का उपयोग करके 20 युआन प्रति किलोग्राम की दर से अपने घरों के लिए भुगतान करने की अनुमति मिलेगी. कंपनी के एक प्रतिनिधि के हवाले से कहा गया कि मुख्यालय के आदेश के बाद इस प्रचार कार्यक्रम को बंद कर दिया गया है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 8 जून से 15 जुलाई तक शुरू होने वाले प्रचार कार्यक्रम के लिए एक पोस्टर में लिखा है, घर खरीदारों को 5,000 किलोग्राम तरबूज का अधिकतम भुगतान करने की अनुमति मिलेगी. जिसका मूल्य 100,000 युआन है. प्रचार का उद्देश्य स्थानीय तरबूज किसानों का समर्थन करना है. 

घरेलू कर्ज बढ़ा
बता दें कि घरेलू कर्ज 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को छू गया. और चीन में लगभग 27 प्रतिशत बैंक कर्ज अचल संपत्ति से जुड़े हैं. यह उद्योग चीन में सबसे बड़े रोजगार सृजनकर्ता के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब इसे लेहमैन ब्रदर्स के 2008 के दिवालिया होने की तुलना में 'लेहमैन मोमेंट' कहा जाता है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स का हवाला देते कहा गया कि चीन में हाउसिंग मार्केट को अब 'राष्ट्रीय खतरे' के रूप में देखा जाता है. क्योंकि कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement