Advertisement

'भारत से पाकिस्तान को कुछ सीखना चाहिए', चीन के एक्सपर्ट ने पड़ोसी मुल्क को दी नसीहत

पिछले महीने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना के 10 साल पूरे हो गए. सीपीईसी दरअसल चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव परियोजना का ही हिस्सा है. चीन ने सीपीईसी परियोजना के जरिए पाकिस्तान में 60 अरब डॉलर का निवेश किया है.

चीनी स्कॉलर हु शिशेंग चीनी स्कॉलर हु शिशेंग
सुबोध कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

चीन के एक विशेषज्ञ ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए भारत से सीखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि भारत ने बीते दस सालों में जितनी तेजी से विकास किया है, उससे पाकिस्तान को सीखना चाहिए.

भारत की तारीफ करने वाले ये स्कॉलर बीजिंग में चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेम्परेरी इंटरनेशनल रिलेशंस (सीआईसीआईआर) के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज के निदेशक हु शिशेंग हैं. उन्होंने कहा कि देखो भारत ने 10 सालों में क्या किया है. भारत का यह तीव्र विकास मुख्य रूप से गुजरात स्टाइल पर आधारित है. पाकिस्तान इस तरह का विकास क्यों नहीं कर पाया. सोचना चाहिए कि इस तरह के मॉडल के तहत विकास क्यों नहीं हो पाया.

Advertisement

बता दें कि पिछले महीने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना के 10 साल पूरे हो गए. सीपीईसी दरअसल चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव परियोजना का ही हिस्सा है. चीन ने सीपीईसी परियोजना के जरिए पाकिस्तान में 60 अरब डॉलर का निवेश किया है. इसके तहत पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम में स्थित ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ा गया. इस पूरे रूट पर परिवहन मार्ग के साथ-साथ बिजली संयंत्र और इंडस्ट्रीज भी लगाई गई.

इमरान खान ने भी की थी भारत की तारीफ

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को सीखने की सलाह दी थी. खान ने कहा था कि जो नई टेक्नोलॉजिकल रेवोल्यूशन है, आईटी की, हिंदुस्तान उसमें बीस साल पहले किधर था और आज उसकी एक्सपोर्ट देंखे और आज हमें देखें. भारत हमसे कहीं आगे है. भारत के आईटी सेक्टर ने बेइंतहा तरक्की की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement