Advertisement

चीन की टेनिस स्टार ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री पर लगाए यौन शोषण के आरोप

चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई (Peng Shuai) ने अपने देश के एक वरिष्ठ नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. 35 साल की पेंग ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री झांग गाओली (Zhang Gaoli)पर यौन संबंध के आरोप लगाए हैं. पेंग ने चीन के सोशल मीडिया पोस्ट वाइबो पर अपनी आपबीती शेयर की थी. हालांकि उन्होंने कुछ समय बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. 

Peng Shuai, फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम Peng Shuai, फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • चीन की टॉप खिलाड़ी ने डिप्टी पीएम पर लगाए आरोप
  • आधे घंटे बाद ही पोस्ट किया डिलीट

चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई (Peng Shuai) ने अपने देश के एक वरिष्ठ नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. 35 साल की पेंग ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री झांग गाओली (Zhang Gaoli)पर यौन संबंध के आरोप लगाए हैं. पेंग ने चीन के सोशल मीडिया पोस्ट वाइबो पर अपनी आपबीती शेयर की थी. हालांकि उन्होंने कुछ समय बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन पेंग के पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने लगे हैं. 

Advertisement

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने इस पोस्ट के माध्यम से झांग पर कई सालों पहले जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. इसके बाद दोनों के बीच सहमति से संबंध बने थे. पेंग उन्हें चाहने लगी थीं लेकिन झांग पर वे विश्वास नहीं कर पाती थी. उन्होंने ये भी लिखा कि तीन साल पहले बीजिंग में टेनिस के मैच का प्रबंध झांग ने कराया था. इसके बाद झांग, पेंग को अपने कमरे में ले गए थे जहां उनका जबरन यौन उत्पीड़न किया गया था जिसके बाद पेंग काफी घबरा गई थीं. पेंग ने ये भी कहा कि उनके पास इस बात को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है. हालांकि एपी ने इस पोस्ट की प्रमाणिकता का सत्यापन नहीं किया है. 

गौरतलब है कि झांग, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पहले कार्यकाल (2012-2017) में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सात सदस्यीय पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के सदस्य थे. साल 2018 में वे उप-प्रधानमंत्री के रूप में रिटायर हुए थे. झांग का अब तक इस मामले में कोई कमेंट नहीं आया है. इसके अलावा इस मामले में चीन के स्टेट काउंसिल इन्फॉर्मेशन ऑफिस ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि साल 2018 में मीटू मूवमेंट के बाद चीन के वरिष्ठ राजनेता पर आरोप का ये पहला मामला सामने आया है. 

Advertisement

विंबलडन और फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं पेंग

पेंग के वीबो पोस्ट के बारे में एक रूटीन प्रेस कान्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से भी सवाल किया गया था. हालांकि उन्होंने इस मामले में जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे को लेकर जानकारी नहीं है. उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि ये विदेशी मामलों से संबंधित सवाल नहीं है. बता दें कि पेंग वीमेन डबल्स की टॉप खिलाड़ी मानी जाती रही हैं. उन्होंने साल 2013 में विबंलडन और साल 2014 में फ्रेंच ओपन समेत कई डबल्स खिताब अपने नाम किए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement