Advertisement

भारत और अमेरिका की चिंताओं पर भारी पड़ा चीन, श्रीलंका पहुंचा 'Spy Ship'

भारत की चिंताओं के बीच चीन का स्पाई शिप कहा जा रहा युआन वांग-5 मंगलवार सुबह श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि यह जहाज अब 16 अगस्त से 22 अगस्त तक श्रीलंका के बंदरगाह पर रहेगा. इससे पहले चीन ने जहाज के प्रवेश को स्थगित कर दिया था, जिसके बाद चीन ने इस बात का विरोध जताया था.

भारत की चिंताओं के बीच श्रीलंका के हंबनटोटा पहुंचा चीन का 'स्पाई' शिप भारत की चिंताओं के बीच श्रीलंका के हंबनटोटा पहुंचा चीन का 'स्पाई' शिप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

भारत और अमेरिका की चिंताओं के बीच चीन का स्पाई जहाज कहा जा रहा युआन वांग-5 श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर मंगलवार सुबह पहुंच गया है. यह जहाज 16 से 22 अगस्त तक श्रीलंका के बंदरगाह पर रहेगा. भारत की चिंता जाहिर करने के बाद पहले श्रीलंका ने चीनी जहाज को आने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन बाद में शनिवार को अचानक श्रीलंका की ओर से जहाज के आने की अनुमति दे दी गई. 

Advertisement

कर्ज में डूबे श्रीलंका में चीन का यह जहाज 11 अगस्त को पहुंचना था. लेकिन उससे पहले ही श्रीलंका ने चीन से जहाज के आगमन के कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए कहा था. इस बात पर चीन ने विरोध जताते हुए इसे पूरी तरह अनुचित बताया था. 

चीन ने जहाज के प्रवेश को स्थगित करने के मामले में नाराजगी जताते हुए बिना भारत का नाम लिए कहा था कि कुछ देशों की ओर से कोलंबो पर दबाव बनाने के लिए तथाकथित सुरक्षा चिंताओं का हवाला देना और कोलंबो के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना पूरी तरह अनुचित है.

चीन के इस कमेंट के बाद श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने भी जवाब दिया था. श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि श्रीलंका एक संप्रभु देश है और अपने फैसले खुद लेता है. अरिंदम बागची ने आगे कहा था कि जहां तक बात भारत-चीन से हमारे रिश्तों की है तो हमने संबंधों के विकास के आधार के रूप में आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हितों की आवश्यकता पर लगातार जोर दिया है.

Advertisement

आखिर क्यों हंबनटोटा पहुंचा चीनी जहाज 
रिपोर्ट्स की मानें तो स्पाई शिप कहे जा रहे इस चीनी जहाज को श्रीलंका की बंदरगाह पर डॉक करने का कारण फ्यूल भरना कहा जा रहा है. कहा जा रहा है कि हंबनटोटा बंदरगाह पर फ्यूल लेने के बाद अगस्त-सितंबर महीने में हिंद महासागर क्षेत्र के नॉर्थ-वेस्ट हिस्से में शिप से सेटेलाइट कंट्रोल और रिसर्च ट्रैकिंग करने का प्लान है.

हालांकि, भारत को चीन की इन गतिविधियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है और भारत इसे श्रीलंका में चीन की दखलअंदाजी के रूप में देख रहा है. चीनी जहाज की जासूसी गतिविधियां भारत की सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकती हैं.

हंबनटोटा बंदरगाह कोलंबो से 250 किमी की दूरी पर स्थित है. इसे चीन से ऊंची ब्याज दरों पर लिए गए कर्ज से बनाया गया था. हालांकि, श्रीलंका की सरकार चीन से लिया कर्ज नहीं चुका पाई और बदले में उसने हंबनटोटा बंदरगाह को चीन को 99 सालों की लीज पर दे दिया था. श्रीलंका की इस हालत के बाद दुनिया भर में चीनी कर्ज को लेकर आशंका और गहरा गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement