Advertisement

फिलीपींस: दोस्तों के साथ पार्टी करने गई एयरहोस्टस की गैंगरेप के बाद मौत, सोशल मीडिया पर इंसाफ के लिए कैंपेन

एयरहोस्टेस अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी मना रही थी, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया और उसकी मौत हो गई. इस खबर ने फिलीपींस में सनसनी फैला दी है, लेकिन साथ ही साथ सोशल मीडिया की दुनिया में भी तूफान खड़ा हो गया है.

क्रिस्टीन डेकेरा की मौत से सनसनी (File) क्रिस्टीन डेकेरा की मौत से सनसनी (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

फिलीपींस में एक एयर होस्टेस की मौत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. एयरहोस्टेस अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी मना रही थी, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया और उसकी मौत हो गई. इस खबर ने फिलीपींस में सनसनी फैला दी है, लेकिन साथ ही साथ सोशल मीडिया की दुनिया में भी तूफान खड़ा हो गया है. मंगलवार की सुबह भी ट्विटर पर #JusticeForChristineDacera वर्ल्डवाइड ट्रेंड करता रहा.

Advertisement

23 साल की क्रिस्टीन डेकेरा फिलीपींस एयरलाइंस में एयरहोस्टेस थीं. जो कि अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने मकाती के एक होटल में रुकी थी. रात को पार्टी तक तो सब ठीक थी, लेकिन सुबह जब दोस्तों ने क्रिस्टीन को मृत देखा तो हर किसी की हालत खराब हो गई.

देखें: आजतक LIVE TV

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस को जब क्रिस्टीन की लाश मिली तो उसपर काफी निशान थे, जो गैंगरेप की गवाही दे रहे थे. इस पूरी घटना के बाद काफी सनसनी फैल गई है, एयरलाइंस की ओर से भी किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया है.

पुलिस ने अबतक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन उस रात की पार्टी में शामिल थे. पुलिस को क्रिस्टीन की मां ने बयान दिया है कि उनकी बेटी उनसे इजाजत लेकर ही पार्टी में आई थी, क्योंकि वो अपने दोस्तों के साथ थी इसलिए उसे जाने की इजाजत दे दी गई. लेकिन अगली सुबह ही उन्हें मौत की जानकारी मिली. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर मचा बवाल
दअरसल, क्रिस्टीन डेकेरा सोशल मीडिया पर काफी फेमस थीं. लगातार दुनिया के अलग-अलग देशों से अपडेट्स करती थीं, उनकी काफी फॉलोइंग भी थी. ऐसे में जब मकाती के होटल से ऐसी खबर सामने आई, तो ये सोशल मीडिया पर फैलती ही चली गई. साथ ही दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने इस मामले में सख्त एक्शन की अपील की. मंगलवार की सुबह भी ट्विटर पर #JusticeForChristineDacera वर्ल्डवाइड ट्रेंड करता रहा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement