Advertisement

एबटाबाद के ठिकाने में 'कार्टून' देखकर वक्त काटा करता था लादेन

एक वक्त दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी माने जाने वाले अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से जुड़ी 4 लाख 70 हजार फाइलें CIA ने जारी की हैं, जिनसे कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं है.

ओसामा बिन लादेन ओसामा बिन लादेन
साद बिन उमर
  • वाशिंगटन,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

एक वक्त दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी माने जाने वाले अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से जुड़ी 4 लाख 70 हजार फाइलें CIA ने जारी की हैं, जिनसे कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं है.

अमेरिकी कमांडोज ने वर्ष 2011 में लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित उसके घर पर मुठभेड़ में मार गिराया था. CIA के मुताबिक, ये फाइलें उसी एनकाउंटर के दौरान बरामद की गई थी. सीआईए के मुताबिक, मुठभेड़ से ठीक पहले ओसामा अपने कंप्यूटर पर 'चार्ली बिट माई फिंगर' वीडियो देख रहा था, जो बच्चों में खासा लोकप्रिय है.

Advertisement
सीआईए की तरफ से जारी की गईं फाइलों में लादेन की पर्सनल डायरी, कुछ दस्तावेज, ऑडियो और वीडियो क्लिप भी मौजूद है. इनमें टॉम एंड जेरी कार्टून शो के कई वीडियोज़ भी हैं, जिससे पता चलता है कि अपने खुफिया ठिकाने पर वह कार्टून देखकर ही दिन गुजारा करता था. हालांकि इस दौरान भी उसने अपने आतंकी मंसूबे छोड़े नहीं थे. वह तब भी अलकायदा के आतंकियों के साथ संपर्क में था और कश्मीर में चल रही गतिविधियों, 2008 मुंबई हमला मामले में पाकिस्तान-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली के खिलाफ चल रहे मुकदमे के घटनाक्रमों पर पैनी नजर रखता था.इस बारे में सीआईए के डायरेक्टर माइक पोमप्यो ने बताया, 'लादेन के जिन दस्तावेजों को हमने रिलीज़ किया है उनमें अमेरिका के लोगों के खिलाफ साजिश और देश में आतंकवाद फैलाने की प्लानिंग थी.' उन्होंने आगे कहा कि अल-कायदा और बाकी आतंकी संगठनों से जुड़े दस्तावेज भी सीआईए ने बरामद किए हैं. इसके अलावा उसके कंप्यूटर से कई हॉलीवुड और कार्टून फ़िल्में और खुद लादेन पर बनी दो डाक्यूमेंट्री भी मिली हैं.

बता दें कि यह चौथी बार है जब लादेन से जुड़े दस्तावेज सीआईए ने रिलीज़ किए हैं. फिलहाल कुछ दस्तावेज सीआईए ने सुरक्षा की दृष्टि से होल्ड रखे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement