Advertisement

'यूक्रेन चाहता है स्थायी शांति', व्हाइट हाउस से निकलने के बाद बोले जेलेंस्की, ट्रंप ने कहा- आपने अपमान किया

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बीच बैठक में तीखी बहस हुई. विवादित मुद्दे के चलते खनिज डील नहीं हो पाई और जेलेंस्की ने अमेरिका में अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए. इससे अमेरिका-यूक्रेन संबंधों में तनाव पैदा हो गया है.

जेलेंस्की, ट्रंप  (Photo: AP) जेलेंस्की, ट्रंप (Photo: AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:57 AM IST

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की की मुलाकात में नोंकझोंक हो गई. इस बैठक का मकसद एक खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करना था, जिसे ट्रंप रूस के साथ शांति समझौता करने में अहम बता रहे थे. हालांकि, बातचीत में तब बहस हो गई, जब ट्रंप ने जेलेंस्की पर अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया और उनके कदम को तीसरे विश्व युद्ध का जोखिम बताया.

Advertisement

जेलेंस्की ने ट्रंप के रूस के साथ बढ़ते मेल-जोल पर सवाल उठाए और पुतिन की वादों पर भरोसा न करने की चेतावनी दी, जिससे मामला पूरी तरह से विवाद में बदल गया. इस गरमागरमी के बाद ट्रंप ने बैठक को जल्द समाप्त कर दिया और जेलेंस्की से व्हाइट हाउस से चले जाने को कहा गया.

यह भी पढ़ें: ट्रंप-जेलेंस्की में खिंची तलवार, व्हाइट हाउस में ही चली जुबानी जंग, जानें क्या है पूरा वाकिया

जेलेंस्की ने जताया आभार

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका और वहां की जनता के समर्थन के लिए आभार जताया और एक एक्स पोस्ट में कहा, "धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस दौरे के लिए धन्यवाद. धन्यवाद राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी जनता. यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति चाहिए और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं."

Advertisement

तीखी बहस के बाद क्या बोले ट्रंप?

बैठक के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने "निर्धारित" किया था कि जेलेंस्की "शांति के लिए तैयार नहीं हैं" ट्रम्प ने ज़ेलेंस्की पर ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि जब वे शांति के लिए तैयार होंगे, तब वे वापिस आ सकते हैं.

ट्रंप ने कहा, "मैंने निर्धारित किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं यदि अमेरिका इसमें शामिल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें वार्ता में बड़ा लाभ देती है. मुझे लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए. उन्होंने अपने प्रिय ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान किया. जब वह शांति के लिए तैयार होंगे तो वह वापस आ सकते हैं."

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में ट्रंप से नोंकझोंक के बाद जेलेंस्की के समर्थन में यूरोप, बाइडेन की पार्टी ने भी किया सपोर्ट

उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स क्या बोले?

बैठक के दौरान शामिल उपराष्ट्रपति का भी कहना था कि जेलेंस्की ने "धन्यवाद" नहीं कहा जिससे राष्ट्रपति ट्रंप का अपमान हुआ. जेलेंस्की ने आवाज उठाते हुए जवाब दिया, "मैंने कई बार अमेरिकी लोगों को धन्यवाद कहा है."

जेलेंस्की ने डील पर भी नहीं किया साइन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओवल ऑफिस में ट्रंप और वेन्स के साथ विवाद के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की व्हाइट हाउस से जल्दी चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप द्वारा मांगे गए अमेरिका-यूक्रेन अहम मिनिरल डील पर जेलेंस्की ने साइन भी नहीं किए. कहा जा रहा है कि जेलेंस्की ने भी वाशिंगटन में अपने सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए, जिसमें हडसन इंस्टिट्यूट और डीसी के यूक्रेनी हाउस में होने वाले कार्यक्रम शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement