Advertisement

Colombia Plane Crash: अमेजन का जंगल, 40 दिन और मौत को मात देने वाले 4 बच्चे... प्लेन क्रैश की ये कहानी आपको झकझोर देगी

कोलंबिया प्लेन क्रैश मामले में पहले खबर आई कि चारों बच्चे जीवित हैं. उसके बाद राष्ट्रपति ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. करीब 40 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन सेना को चारों बच्चे जिंदा मिले हैं. इस खबर ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है.

कोलंबिया प्लेन क्रैश में चार बच्चे जिंदा मिले (फोटो- रॉयटर्स) कोलंबिया प्लेन क्रैश में चार बच्चे जिंदा मिले (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

कोलंबिया के अमेजन जंगलों में करीब 40 दिन पहले एक प्लेन क्रैश हुआ था. खबर आई थी कि इसमें सवार सभी लोग मारे गए. इसके बाद अब खबर आई है कि इस प्लेन में सवार चार बच्चे जीवित पाए गए हैं. इस खबर ने पीड़ित परिवार के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चारों बच्चे जीवित पाए गए हैं. 

Advertisement

कोलंबिया के कैक्वेटा और गुआवियारे प्रांतों के बीच की सीमा के पास सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन में इन भाई-बहनों को बचाया गया. बीती एक मई को प्लेन के इंजन में खराबी आने के बाद अमेजन प्रांत में सैन जोस डेल शहर में सात लोगों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश हुआ था. इसमें पायलट और इन बच्चों की मां मागदालेना समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. उनके शव प्लेन के अंदर पाए गए थे. अब ये चार बच्चे जिनकी उम्र 13, 9, 4 वर्ष और 11 महीने का बच्चा जीवित पाए गए हैं. 

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 100 से अधिक सैनिकों और स्निफर डॉग्स को तैनात किया गया था. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, घटना में तीन वयस्कों की मौत हो गई थी. इससे पहले राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक ट्वीट में कहा था कि सेना द्वारा 'तेजी से खोज के बाद' पता चला है कि बच्चे जीवित हैं. देश के लिए खुशी की बात है. हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.  

Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ने ट्वीट इसलिए डिलीट कर दिया क्योंकि खबर की पुष्टि नहीं हुई थी. इससे पहले देश के सशस्त्र बलों ने कहा था कि तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है. बचावकर्मियों को झाड़ियों और डंडियों की मदद से बना एक शेल्टर दिखा है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि हादसे के बाद लोग जीवित बचे हैं.  

दादा ने जताई खुशी

इस घटना में जीवित बचे बच्चों के दादा नारसीजो मुकुटुय ने कहा कि ये खबर सुनकर वो बहुत खुश हैं. कोलंबिया की सेना द्वारा शेयर की गई फोटो में चार बच्चों के साथ सैनिकों का एक समूह जंगल के बीच में दिखाई दे रहा है. राष्ट्रपति ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, "वे एक साथ थे, वे कमजोर हैं, चलो डॉक्टरों को उनका आकलन करने दें. उन्होंने उन्हें ढूंढ लिया, इससे मुझे बहुत खुशी हुई." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement