
न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Columbia University) में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट हो रहा है. इस सप्ताह की शुरुआत में कैंपस से 108 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद भी आइवी लीग (Ivy League) विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन जारी है. अब, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोलंबिया विश्वविद्यालय के परिसर में 'आजादी' के नारे लगाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैंपस में एक महिला फ्री फिलिस्तीन के नारे लगा रही है और इसके बाद उसके साथ प्रदर्शन करने वाले लोग भी "आजादी" के नारे लगाते हैं.
'अरे हम क्या चाहते, आजादी...फिलिस्तीन की, आजादी...अरे छीन के लेंगे, आजादी...है हक हमारा, आजादी...', वीडियो में महिला को इस तरह के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. महिला के बैकग्राउंड में लो मेमोरियल लाइब्रेरी (Low Memorial Library) दिखाई दे रही है.
बिंदी लगाए और भारतीय मूल की लगने वाली महिला ने इस तरह के नारे भी लगाए, 'बाइडेन सुन ले, आजादी..., नेतन्याहू सुन ले, आजादी... मोदी सुन ले, आजादी'
aajtak.in वीडियो की तारीख और प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका.
JNU में भी लग चुके हैं इस तरह के नारे
'आजादी' के इसी तरह के नारे दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कई मौकों पर लगाए गए हैं. जम्मू-कश्मीर राज्य में उस दौर में भी इस तरह के नारे लगाए गए थे, जब आतंकवाद चरम पर था.
इससे पहले गुरुवार को, कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष नेमत मिनोचे शफीक (Nemat Minouche Shafik) के इशारे के बाद न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कैंपस से कम से कम 108 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था. विरोध प्रदर्शन में शामिल कई छात्रों ने यह भी कहा कि उन्हें कोलंबिया यूनिवर्सिटी के बर्नार्ड कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है.
इन प्रदर्शनकारियों में इसरा हिरसी भी शामिल थीं, जो विवादास्पद डेमोक्रेट नेता इल्हान उमर की बेटी हैं.