
प्रिंस विलियम भले ही 33 साल के हो गए हैं और दो बच्चों के पिता बन गए हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें किसी से डांट नहीं पड़ सकती है.
महारानी की डांट पर खड़े हुए प्रिंस
ट्विटर पर शेयर हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कलर सेरेमनी के दौरान महारानी एलिजाबेथ ने प्रिंस विलियम को खड़े होने का निर्देश दिया. प्रिंस ने आदेश मिलते ही चुप-चाप अपनी महारानी की बात मानी और तुरंत खड़े हो गए.
और झेप गए प्रिंस जॉर्ज
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस दौरान प्रिंस विलियम के बेटे प्रिंस जॉर्ज ने बड़े ही मासूमियत के साथ झेंपते हुए अपना हाथ सिर पर मारा. ट्विटर पर यह छोटा सा वीडियो एक पत्रकार ब्रैंडन मैकगिनली ने शेयर किया, जो अब तक शेयर किए गए सबसे ज्यादा वीडियोज में से एक है.