Advertisement

पाकिस्तान: शिव मंदिर में पूजा करने से रोका, सिक्योरिटी स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में स्थित शिव मंदिर में पूजा करने से रोकने पर दो हिंदुओं ने मंदिर के सिक्योरिटी स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

शिव मंदिर से पूजा करने से रोका (प्रतीकात्मक तस्वीर) शिव मंदिर से पूजा करने से रोका (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 29 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:18 AM IST
  • पाक के खैबर पख्तूनख्वाह का मामला
  • दो हिंदुओं को मंदिर में पूजा करने से रोका गया

पाकिस्तान में मंदिरों में पूजा करने से रोकने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. पाकिस्तान में शिव मंदिर में पूजा करने से रोकने पर दो हिंदुओं ने वहां के सिक्योरिटी स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. मामला उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत का है. 

घटना शनिवार की है. खैबर पख्तूनख्वाह स्थित शिव मंदिर में दो हिंदू पूजा करने गए थे, लेकिन वहां के सिक्योरिटी स्टाफ ने उन्हें पूजा करने से रोक दिया. जिसके बाद शामलाल और सजीनलाल नाम के दो लोगों ने मंदिर के सिक्योरिटी स्टाफ के खिलाफ पूजा करने से रोकने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है मंदिर में पूजा करने से रोकना कानून के खिलाफ है. 

Advertisement

इस पूरे मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद गुरदीप सिंह, विधानसभा सदस्य रवि कुमार और बफ्फा पुलिस स्टेशन के एसएचओ को पार्टी बनाया गया है. दोनों शिकायतकर्ताओं ने इस मामले में हजारा डिवीजन के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने मंदिर में पूजा करने देने की मांग की है.

पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान की आबादी में महज 75 लाख के आसपास की आबादी ही हिंदू है. हालांकि, वहां के हिंदू समुदाय का मानना है कि देश में 90 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं. हिंदू आबादी का एक बड़ा तबका पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहता है, जहां वो मुस्लिम समुदाय के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं. हालांकि, यहां रहने वाले हिंदुओं के साथ अक्सर उत्पीड़न के मामले भी सामने आते रहते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement