Advertisement

UN की बैठक के लिए न्यूयॉर्क आने की बजाये Video संदेश भेजें नेता, अमेरिका ने की अपील

संयुक्त राष्ट्र ने महासभा के 76वें सत्र में आम बहस में हिस्सा लेने वाले वक्ताओं की पहली सूची जारी की है. जिसके अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को वहां व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित कर सकते हैं.

UN की बैठक पर कोरोना का असर (फाइल फोटो) UN की बैठक पर कोरोना का असर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • UN की बैठक पर कोरोना का खतरा
  • संक्रमण रोकने के लिए वीडियो संदेश भेजने की अपील
  • मोदी 25 सितंबर को रहेंगे मौजूद

अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा का वार्षिक सत्र होने वाला है. अमेरिका ने कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिंता व्यक्त की है और विश्व के सभी नेताओं से न्यूयॉर्क आने के बजाए वीडियो से अपना बयान देने का आग्रह किया है. अमेरिका ने वैश्विक नेताओं से कहा है कि वे महासभा के वार्षिक सत्र में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा करने के बजाए वीडियो के जरिए ही अपना संबोधन कर सकते हैं. जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र ने महासभा के 76वें सत्र में आम बहस में हिस्सा लेने वाले वक्ताओं की पहली सूची जारी की है. जिसके अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को वहां व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित कर सकते हैं. दरअसल संयुक्त राष्ट्र में आम चर्चा का सत्र 21 सितंबर से शुरू होगा, जो 27 सितंबर तक चलेगा. 

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों को पत्र लिख कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के मेजबान देश के रूप में अमेरिका की यह जिम्मेदारी है कि वह महासभा के सत्र में हिस्सा लेने वालों और न्यूयॉर्क के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

और पढ़ें- 'अस्थिर पड़ोस की स्थिति बताती है CAA क्यों जरूरी', अफगान संकट पर बोले हरदीप पुरी

Advertisement

अमेरिकी राजदूत ने कहा, 'हमें 76वें वार्षिक सत्र को कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का जरिया बनने से रोकने में आपकी सहायता की आवश्यकता है.'

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व्यक्तिगत रूप से महासभा के सत्र को संबोधित करने वाले हैं. अमेरिकी नेता के रूप में वैश्विक संगठन में यह उनका पहला संबोधन होगा. संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद साल भर चलने वाले इस सत्र के अध्यक्ष होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement