Advertisement

Covid In America: कोरोना की मार, दो साल में अमेरिका की 73 फीसदी काउंटीज में घट गई आबादी

Covid In America: कोरोना का दंश कितना भयावह था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में पिछले दो साल में 73 फीसदी काउंटीज में आबादी घट गई. जनसंख्या ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि इन 2 साल में बेतहाशा मौतें हुई हैं.

अमेरिका में कई काउंटीज में आबादी में भारी कमी देखी गई है (फोटो क्रेडिट- REUTERS) अमेरिका में कई काउंटीज में आबादी में भारी कमी देखी गई है (फोटो क्रेडिट- REUTERS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • 2019 में मौतों का आंकड़ा 45.5 फीसदी था
  • 2020 में डेथ परसेंटेज 55.5 फीसदी हो गया

Covid In America: अमेरिका में जनगणना के बाद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. बता दें बीते 2 साल में यूएसए की 73 फीसदी काउंटीज में आबादी घट गई है. इसकी वजह कोरोना को माना जा रहा है. जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक इस कमी की वजह जन्म के समय या फिर बाद में कोविड के दंश के चलते जान गंवाना माना जा रहा है. इन काउंटीज में मौतों का आकंड़ा 2019 में जहां 45.5% था. वहीं इसकी दर अगले साल यानी 2020 में करीब 10 फीसदी तक बढ़ गई. लिहाजा 2020 में 55.5% फीसदी मौतें हुईं.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक अमेरिकी जनगणना ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि 2021 में कम जन्म दर में कमी और मृत्यु दर में इजाफा हुआ है. इसकी मूल वजह COVID-19 है. इस महामारी ने मौतों का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा दिया था. लिहाजा जनसंख्या में अप्रत्याशित कमी की यह एक बड़ी वजह है.

इन काउंटीज ने ज्यादा दंश झेला

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोविड का सबसे ज्यादा दंश अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिल्स काउंटी ने झेला. इसके अलावा डेलावेयर, मेन, न्यू हैम्पशायर और रोड आइलैंड में अप्रत्याशित मौते हुईं. इसके साथ ही कोविड की वजह से यहां से भारी संख्या में पलायन भी हुआ. लिहाजा जब बीमारी चरम पर थी तो लोग यहां से पलायन कर दूसरी काउंटीज में शिफ्ट हो गए.

अमेरिका में कोविड से भवायह हालात

Advertisement

जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों से ये बात साफ हो जाती है कि अमेरिका में कोरोना की मार कितनी भयावह थी कि वहां के शहरों की आबादी घट गई है. भारी संख्या में मौत और पलायन हुआ. कई लोग महानगरों में इस उम्मीद से शिफ्ट हो गए कि उन्हें जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज और अस्पताल मिल सके.

पिछले साल भी सौंपी थी रिपोर्ट

जनगणना करने वाले अधिकारियों ने पिछले साल अगस्त में एक रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया था कि अमेरिका की जनसंख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है. लिहाजा सभी अमेरिकी काउंटियों पर नजर डालें तो आधे से अधिक काउंटीज में जनसंख्या कम हुई है.

विकास दर में भी आई गिरावट

जनसंख्या ब्यूरो के मुताबिक अमेरिका की जनसंख्या किसी भी अन्य वर्ष की तुलना में 2021 में धीमी गति से बढ़ी, क्योंकि कोरोना महामारी ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. इतना ही नहीं, कोविड के कारण विकास की दर भी काफी कम आंकी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement