Advertisement

पाकिस्तान में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा मामले, 873 लोगों ने गंवाई जान

पाकिस्तान में कुल 27,937 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि इस वायरस से अबतक कुल 11,341 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दिया गया है.

पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (फाइल फोटो) पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
  • 24 घंटे में कोरोना के 1352 नए मामले आए सामने

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार तक यहां पर कोरोना के 40 हजार 151 मामले सामए आ चुके हैं. इस महामारी के कारण 873 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी. 
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कुल 1,352 नए मामले और 39 मौतें हुई हैं.

देश भर में कुल 27,937 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि इस वायरस से अबतक कुल 11,341 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दिया गया है, जोकि कुल पुष्टि के मामलों का 28.2 प्रतिशत है. सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, जहां सबसे अधिक 15,590 मामले सामने आए हैं, वहीं पंजाब प्रांत 14,584 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 5,847 मामलों और 305 मौतों साथ तीसरे स्थान पर है. 

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बलूचिस्तान प्रांत में 2,544 मामले ,राजधानी इस्लामाबाद में 947 और उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में 527 मामले दर्ज किए गए हैं. पाकिस्तानी सरकार ने 9 मई से देशव्यापी लॉकडाउन में ढील दी है, जिसका उद्देश्य देश में कोरोना वायरस के प्रभाव को, मजदूर वर्ग और गरीबों पर लॉकडाउन के प्रभाव को कम करना है. 

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सरकार ने उद्योगों और पाकिस्तानी लोगों को महामारी के प्रसार से बचने के लिए सरकार द्वारा गठित मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. इस बीच, पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घरेलू उड़ान संचालन को आंशिक रूप से शुरू करते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 31 मई तक प्रतिबंधित कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement