Advertisement

तबलीगी जमात मामले के बाद एक्शन में नेपाल पुलिस, मस्जिदों में कर रही छापेमारी

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में नेपाल के मुसलमानों की सहभागिता की बात बाहर आने के तुरंत बाद ही नेपाल पुलिस हरकत‌ में आ गई.

तबलीगी जमात से जुड़े कई लोग कोरोना पाॉजिटिव (फोटो-पीटीआई) तबलीगी जमात से जुड़े कई लोग कोरोना पाॉजिटिव (फोटो-पीटीआई)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

  • तबलीगी जमात के मामले के बाद नेपाल पुलिस चला रही अभियान
  • मस्जिदों में छापा मारकर छिपे लोगों को किया जा रहा क्वारनटीन

तबलीगी जमात के लोगों के बड़े संख्या में नेपाल के सीमावर्ती जिलों में छिपे होने और इनसे कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक फैलने का खतरा देखते हुए नेपाल पुलिस एक विशेष अभियान चला रही है. पिछले तीन-चार दिन से लगातार अलग-अलग मस्जिद और मदरसों में छापा मारकर वहां छिपे हुए लोगों को नियंत्रण में लेकर क्वारनटीन में रखा जा रहा है. इस छापेमारी में काफी संख्या में पाकिस्तानी मुसलमान भी पकड़े गए हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नेपाल पुलिस की ओर से मस्जिद और मदरसों पर छापामारी रविवार को भी हुई. नेपाल पुलिस ने भारतीय सीमा से सटे सुनसरी जिले में दो अलग-अलग मस्जिद में छापा मारकर 22 पाकिस्तानी नागरिकों को नियंत्रण में लिया है. इनमें इटहरी में रहे जतपुर मस्जिद से 14 पाकिस्तानी और इसी जिले के हरिनगरा भुटहा में रहे जामा मस्जिद में छापा मारकर 8 पाकिस्तानी मौलवियों को हिरासत में लिया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दरअसल, दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में नेपाल के मुसलमानों की सहभागिता की बात बाहर आने के तुरंत बाद ही नेपाल पुलिस हरकत‌ में आ गई. इसके बाद भारतीय सीमा से सटे सभी जिलों के मस्जिदों और मदरसों पर छापा मारकर मौलवियों और विदेश से आए मुसलमानों को नियंत्रण में लेना शुरू कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

पिछले 48 घंटे में भारत की सीमा से सटे बीरगंज, कलैया, रौतहट, जनकपुर, सप्तरी, सुनसरी और बिराटनगर के तमाम मस्जिद ‌और मदरसा में नेपाल पुलिस ने एक साथ छापा मारा. इसमें अब तक करीब 1000 से अधिक मौलवियों, मुस्लिम तबलीगी जमात से जुड़े लोगों और विदेश से आए मुसलमानों को अपने नियंत्रण में लेकर कड़ी निगरानी के साथ क्वारनटीन में रखा है.

बंद कमरे में चल रही थी गुप्त बैठक

इसी क्रम में बिहार के जोगबनी से सटे बिराटनगर के एक मस्जिद में शनिवार की रात को जब छापा मारा गया तो पुलिस उस समय‌ सन्न रह गई. वहां तबलीगी जमात से जुड़े 9 पाकिस्तानी, 10 भारतीय और 12 नेपाली मुसलमान एक बंद कमरे में गुप्त‌ बैठक कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर

पाकिस्तानी नागरिकों के वहां उपस्थिति से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. बिराटनगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए पाकिस्तानी मौलवियों ने कहा कि वो धर्म प्रचार के लिए यहां आए हुए थे. पिछले 12 दिन से मस्जिद में रह रहे थे लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज

मस्जिदों ‌और मदरसों की तलाशी

इसी तरह भारत के उत्तर प्रदेश के आगरा के आसपास के 10 भारतीय जमाती भी वहां मौजूद थे. वहां 12 नेपाली जमाती भी इनके साथ ही रह रहे थे. वहीं अब नेपाल पुलिस भारत से जुड़े नेपाली शहरों और कस्बों में रहे सभी मस्जिदों ‌और मदरसों की तलाशी ले रही है. जहां भारत सहित बाहर से आए सभी लोगों को नियंत्रण में लेकर क्वारनटीन में रख रही है. ऐसे लोगों की संख्या ‌रौतहट और सप्तरी में सबसे अधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement