Advertisement

कोरोना वायरस का खौफ, चीन के बाद नेपाल ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर लगाई रोक

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में फैल चुका है. दुनिया के 127 देश कोरोना की चपेट में हैं. चीन के बाद इटली में कोरोना से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अपने देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नेपाल सरकार ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा दी है. इससे पहले गुरुवार को चीन भी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा चुका है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

  • नेपाल ने एहतियात के तौर पर उठाया बड़ा कदम
  • चीन के बाहर लगातार बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा
  • दुनिया में कोरोना से 4900 से ज्यादा लोगों की मौत

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के 127 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. कोरोना से चीन में अबतक 3,177 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन ने गुरुवार को माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगाने की घोषणा की थी. अब आज शुक्रवार को नेपाल ने भी अपने यहां से माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा दी है.

Advertisement

नेपाल सरकार ने टूरिस्ट वीजा रद्द किया

नेपाल के संस्कृति पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टराई ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि नेपाल ने सभी पर्वतों की चढ़ाई पर रोक लगा दी है. साथ ही नेपाल सरकार ने टूरिस्ट वीजा देने पर भी रोक लगाई है. बता दें कि हिमालयन देश हर साल एवरेस्ट की चढ़ाई के परमिट से लाखों डालर की कमाई करते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना से तबाही: ईरान में खोदी जा रहीं सैकड़ों कब्रें, शवों पर डाल रहे चूना

भट्टराई ने बताया, "सरकार ने पर्वतारोहन पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है. कुछ महीनों के बाद दुनिया में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा करने के बाद फिर से फैसला लेंगे." बता दें कि पिछले सीजन में 885 लोगों ने एवरेस्ट समिट में भाग लिया था. इसमें से 664 लोग नेपाल के और 241 लोग उत्तरी तिब्बत के थे. इनमें पर्वतारोहन के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

नेपाल को होगा बड़ा आर्थिक नुकसान

दुनिया भर से हजारों की संख्या में लोग वसंत के मौसम में पर्वतारोहन के लिए नेपाल आते हैं. वहां पर्यटन के लिए अप्रैल से मई महीने में सबसे अच्छा मौसम होता है. इन पर्टयकों से नेपाल को बड़ा इनकम होता है. ऐसे में कोरोना के कारण इस रोक से नेपाल को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना से बचना है तो रहिए कैशलेस, कम हो जाएगा इन्फेक्शन का खतरा

पाकिस्तान में लग सकती है इमरजेंसी

पाकिस्तान में कोरोना से अबतक 20 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद यहां कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जल्द ही आपातकाल की घोषणा की जा सकती है. पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से खौफ है. ऐसे में सरकार जल्द ही तेज कार्रवाई कर संक्रमण को रोकना चाहती है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा संक्रमण हुआ है. ऐसे में यहां सरकार ने 30 मई 2020 तक सभी शिक्षा संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement