Advertisement

कोरोना के नए स्ट्रेन से हड़कंप, ऑस्ट्रेलिया में नई सख्ती लागू, जापान में हेल्थ इमरजेंसी की शुरुआत

यूनाइटेड किंगडम से शुरू हुआ कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब कई देशों में दाखिल हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में नए लॉकडाउन की शुरुआत हुई है तो वहीं जापान ने भी टोक्यो समेत कुछ शहरों में हेल्थ इमरजेंसी लगा दी है.

जापान में भी लगी है हेल्थ इमरजेंसी (PTI) जापान में भी लगी है हेल्थ इमरजेंसी (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली.,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया में नए कोरोना वायरस की दस्तक
  • क्वींसलैंड राज्य में तीन दिवसीय लॉकडाउन
  • जापान में भी हेल्थ इमरजेंसी की शुरुआत

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस एक बार फिर से असर दिखाना शुरू कर रहा है. नया स्ट्रेन सामने आने के बाद अचानक ही कुछ देशों में रोजाना दर्ज किए जाने वाले मामलों की संख्या बढ़ने लगी है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी अपने यहां नए निर्देशों का ऐलान किया. 

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में कोरोना संकट के कारण तीन दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. ब्रिस्बेन में एक होटल क्लीनर में नए कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद ब्रिस्बेन और आसपास के इलाकों में तीन दिवसीय लॉकडाउन लग गया है.

निर्देश में कहा गया है कि अगले तीन दिन तक लोग घरों में ही रहें, सरकार का सहयोग करें. अगर काफी जरूरी है तभी बाहर निकलें और तब भी मास्क और अन्य विषयों का ध्यान रखें. चेतावनी दी गई है कि अगर तीन दिनों के लॉकडाउन का सही से पालन नहीं हुआ तो ये तीस दिन भी हो सकता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ब्रिस्बेन समेत क्वींसलैंड के क्षेत्र में 15 फरवरी तक बाहरी लोगों के आने पर सख्ती बरती जा रही है. यहां फ्लाइट की संख्या आधी कर दी गई है. आपको बता दें कि ब्रिस्बेन में कोरोना का फैलना इसलिए भी संकट का विषय है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज का एक टेस्ट मैच यहां भी होना है. ऑस्ट्रेलिया में भी अगले महीने से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है.

जापान में भी शुरू हो गया नया लॉकडाउन

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण जापान में भी हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. यहां लोगों से घर से कम बाहर निकलने, मास्क का प्रयोग करने को कहा गया है. शुक्रवार को हेल्थ इमरजेंसी का पहला दिन था, जो कि 7 फरवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान शाम 8 बजे तक रेस्तरां समेत अन्य दुकानों को बंद करना होगा, शाम 7 बजे के बाद शराब नहीं परोसी जाएगी. हालांकि, ये नियम टोक्यो समेत आसपास के तीन शहरों में ही लागू होंगे. 

आपको बता दें कि यूनाइटेड किंगडम में सबसे पहले कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया था. जो कि पहले यूरोप में फैला, उसके बाद अमेरिका, भारत जैसे देशों में भी इसका असर दिखा. भारत में भी कोरोना के नए स्ट्रेन से जुड़े 80 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement