Advertisement

कोरोना: बिना वैक्सीन अमेरिका में एंट्री नहीं, बाइडेन प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइंस

दूसरे देश से आने वाले यात्रियों को लेकर अमेरिका ने नए बदलाव किए हैं. अमेरिका ने नए इंटरनेशनल ट्रैवेल सिस्टम का ऐलान किया है जिसके तहत केवल पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को ही अमेरिका में नवंबर से एंट्री मिलेगी.

अमेरिका में पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने पर ही एंट्री मिलेगी. (फाइल फोटो) अमेरिका में पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने पर ही एंट्री मिलेगी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • बाइडेन प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइंस
  • नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
  • बोर्डिंग से पहले दिखाना होगा साक्ष्य

दूसरे देश से आने वाले यात्रियों को लेकर अमेरिका ने नए बदलाव किए हैं. अमेरिका ने नए इंटरनेशनल ट्रैवेल सिस्टम का ऐलान किया है जिसके तहत केवल पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को ही अमेरिका में नवंबर से एंट्री मिलेगी. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी की शुुरुआत में विदेशी यात्रियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोक लगाई थी. अब राष्ट्रपति बाइडेन की नई नीति से भारत जैसे देश के लोगों को यात्रा संबंधी पाबंदी से निजात मिल गई है.

Advertisement

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि भारत जैसे देशों से वैक्सीनेटेड लोग अब अपने वैक्सीनेशन प्रूफ के साथ अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. व्हाइट हाउस के जेफ जाइंट्स ने बताया कि आज (सोमवार) को हमने नए इंटरनेशनल एयर सिस्टम की घोषणा की है. इस सिस्टम के तहत कोरोना के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा जिससे अमेरिका के लोग कोरोना से सुरक्षित रहेंगे और अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी ज्यादा सुरक्षित होगी. उन्होंने कहा कि नवंबर की शुरुआत में विदेशों से अमेरिका आने वाले विमानों में यात्रा करने वाले लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना जरूरी है. अमेरिका आ रहे विमान में बोर्डिंग से पहले इन लोगों को पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने के साक्ष्य दिखाने होंगे.

उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि यह फैसला सीडीसी करेगा कि एंट्री के लिए कौन सी वैक्सीन मान्य है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विमान में मास्क पहनने और नियमों की अनदेखी करने वालों पर दोगुना जुर्माने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि मास्क पहनने से कोरोना का संक्रमण रोकने में मदद मिलती है. इसलिए मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement