Advertisement

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, ईरान के डिप्टी हेल्थ मिनिस्टर भी चपेट में आए

कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. चीन में अब तक 77,658 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 2663 लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • चीन के बाद ईरान में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले
  • चीन के वुहान में फंसे भारतीय स्पेशल विमान से आएंगे देश

चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से चीन में अब तक 2,663 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 77,658 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. इतना ही नहीं, कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में फैलता जा रहा है. दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस से लोगों की मौत हो रही है. चीन के बाहर कोरोना वायरस सबसे तेजी से अपना पैर ईरान में पसार रहा है. ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ईरान के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना की चपेट में, गंभीर हुई महामारी

कोरोना वायरस से चीन का वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वुहान शहर कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दुनियाभर में अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ईरान में बहुत तेजी से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है.

ईरान में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस

ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. आपको बता दें कि ईरान कोरोना वायरस का नया गढ़ बन गया है, जहां पर संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं. ईरान चीन के बाहर कोरोना वायरस की महामारी से ग्रसित तीन मुख्य देशों में से एक है. ईरान के मंत्री हरीची ने सोमवार को इस आरोप को खारिज किया कि कोरोना वायरस की त्रासदी को छिपाने की कोशिश की जा रही है. मीडिया से बातचीत करते वक्त भी वह बीमार नजर आ रहे थे.

चीन से 100 भारतीयों को किया जाएगा एयरलिफ्ट

Advertisement

चीन में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन के 31 प्रांतों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. इनमें हुबेई का वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहां अब भी 100 भारतीय फंसे हुए हैं. आज बुधवार को भारत वायु सेना का एक स्पेशल विमान भेजकर वुहान में फंसे भारतीयों को वापस लाएगा. साथ ही इस विमान के जरिए चीन में कोरोना संक्रमित लोगों के लिए मेडिकल राहत सामग्री भी भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Share Market Today कोरोना वायरस का डर शेयर बाजारों पर फिर हावी, सेंसेक्स 300 अंक टूटा

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. चीन के अलावा यहां देखें किस देश में कितने लोग संक्रमित हैं.

हांगकांग       81 (2 की मौत)

मकाऊ         10

जापान          850 (691 क्रूज पर, 4 की मौत)

इटली           229 (7 मौत)

सिंगापुर       89

ईरान           61 (12 मौत)

अमेरिका     35 (जापानी क्रूज पर 1 की मौत)

ताइवान       30 (1 मौत)

आस्ट्रेलिया    23

मलेशिया      22

वियतनाम    16

जर्मनी         16

फ्रांस          12

यूएई          13

ब्रिटेन        13

कनाडा      11

फिलीपींस   3 (1 मौत)

कुवैत         3

भारत         3

रूस          2

स्पने          3

Advertisement

इजरायल   2

ओमान     2

बहरीन     2

ओमान    2

लेबनान    1

नेपाल      1

श्रीलंका    1

स्वीडन     1

कंबोडिया   1

फिनलैंड    1

मिश्र         1

अफगान    1

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement